Header Ads

Breaking News
Loading...

प्रभारी सचिव डॉ समित शर्मा रहे झुंझुनूं दौरे पर सरकारी कार्यालयों] अस्पतालों का किया निरीक्षण

प्रभारी सचिव डॉ समित शर्मा रहे झुंझुनूं दौरे पर 
सरकारी कार्यालयों] अस्पतालों का किया निरीक्षण 

झुंझुनूं(चंद्रकांत बंका) जिले के प्रभारी सचिव एवं जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने सोमवार को जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों] अस्पतालों] विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने नवलगढ़ के सेठ हनुमान दास मानसिंहका राउमा विद्यालय में विद्यार्थियों को गर्मी के बावजूद टिन शैड के नीचे बैठाने पर नाराजगी जताते हुए उन्हें कक्षा कक्षों में बैठाने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने इस दौरान मिड डे मिल के तहत दिए जाने वाले पोषाहार की गुणवत्ता की भी जांच की ] यहां पोषाहार सीढ़ियों के नीचे रखे होने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई। विद्यालय में ही बने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चो की उपस्थिति कम होने पर भी डॉ शर्मा ने नाराजगी जताते हुए सुधार के निर्देश दिए। यहां नामांकित 9 में से 3 बच्चे ही मौजूद थे। ग्रोथ चार्ट व रजिस्टर मेंटेन नहीं होने पर उन्होंने व्यवस्थाओं में सुधार के सख्त निर्देश दिए। 
 
डॉ शर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांडासी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बायोमेट्रिक उपस्थिति का प्रिंट आउट निकलवा कर कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की]  साथ ही अस्पताल के ओपीडी काउंटर] लेबर रूम] मेडिकल स्टोर] जांच केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के टीकाकरण] एएनसी रजिस्टर सहित विभिन्न रजिस्टर्स की जांच की। 

मांडासी में ही राउमावि के निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुचारू पाई गईं। यहां कम्प्यूटर लैब और पुस्तकालय की विशेष तौर पर तारीफ करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य बबीता राहड़ को मौके पर ही प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

पक्षियों के लिए परिंडे और प्याऊ की तारीफ की: 
डॉ शर्मा ने नवलगढ़ में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय के निरीक्षण के दौरान यहां बने प्याऊ से पानी पिया। उन्होंने कार्यालय परिसर में प्याऊ और पक्षियों के दाना व पानी के लिए लगाए गए परिंडों की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने सहायक अभियंता कार्यालय के रिकॉर्ड को दुरुस्त करवाने एवं क्षतिग्रस्त अलमीरा को सही करवाने के निर्देश दिए ।

नगर परिषद का भी किया निरीक्षण:
नवलगढ़ के बाद प्रभारी सचिव डा शर्मा झुंझुनूं नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं काk जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ को शहर की साफ सफाई की माकूल व्यवस्था करने, शहर में अतिक्रमण हटाने, पट्टे के प्रकरणों के निस्तारण के साथ अन्य विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद कार्यालय में शाखावार निरीक्षण कर वहां नियुक्त कार्मिकों से जानकारी भी प्राप्त की। इस दौरान जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सोकरिया,  भी मौजूद रहे।
-
वाटर कूलर का किया शुभारंभ:
पीएचईडी एसई शरद माथुर ने बताया कि जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने पंचदेव मंदिर सर्किल स्थित पीएचईडी कार्यालय में वाटर कूलर का शुभारंभ किया। उन्होंने मौके पर मौजूद महिला जेईएन अंतरा मीणा और निकिता सांगवान से फीता कटवाया। इस दौरान एक्सईएन रोहिताश्व, एक्सईएन मदन मीणा, एईएन पुनित सैनी समेत जलदाय विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा ने किया राजकीय बीडीके जिला अस्पताल का निरीक्षण, 

मरीजों को बैड पर ही दवाएं उपलब्ध करवाएं नर्सिंग स्टाफ, ताकि परिजनों को नहीं काटने पड़े दवा वितरण केंद्र के चक्कर

ऐसा सिस्टम डवलप करें कि जांच रिपोर्ट सीधे मरीज के मोबाइल पर प्राप्त हो

जांच के सैंपल लेने का समय भी बढ़ाने के निर्देश

कहा- एनपीएन (नोन प्रेक्टिस अलाउंस) लेने के बाद भी निजी अस्पतालों में ऑपरेशन करना गलत
झुंझुनूं, जिले के प्रभारी सचिव एवं जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ. समित शर्मा सोमवार को जिले में अपने दौरे के दौरान जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल के साथ जिला अस्पताल राजकीय बीडीके अस्पताल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां विभिन्न वार्डों, ओपीडी, लैब आदि का निरीक्षण करते हुए मरीजों से भी बात करते फीडबैक लिया। इस दौरान रजिस्ट्रेशन काउंटर्स पर लाईन के लिए उन्होंने अस्पताल प्रशासन को काउंटर्स बढ़ाने और टोकन सिस्टम शुरु करने के निर्देश दिए, ताकि मरीज या उनके परिजनों को रजिस्ट्रेशन के लिए लाईन में नहीं लगना पड़े। वहीं अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों को दवा वितरण केंद्र का चक्कर नहीं लगाना पड़े और परेशान नहीं होना पड़े,  इसके लिए मरीज को बैड पर ही नर्सिंग स्टाफ के द्वारा दवा उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अस्पताल में पर्याप्त लैब टैक्नीशियन होने के बाद भी जांच के सैंपल लेने का समय केवल 4 घंटे होने पर नाराजगी जताते हुए सैंपल लेने का समय दोपहर 2 बजे तक करने के निर्देश दिए। डॉ शर्मा ने अस्पताल प्रशासन को कहा कि ऐसा सिस्टम डवलप करें कि जांच रिपोर्ट सीधे मरीज या उनके परिजन को मोबाइल पर प्राप्त हो जाएं। इससे मोबाइल फ्रैंडली मरीज या उनके परिजनों को जांच रिपोर्ट लेने के वापस लाईन में नहीं लगना पड़ेगा। 

किस चिकित्सक ने कितने मरीज देखे, इसकी रिकॉर्ड रहे:

डॉ शर्मा ने सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी और पीएमओ डॉ संदीप पचार को निर्देश दिए कि अस्पताल में 73 चिकित्सक पदस्थापित हैं, जो कि पर्याप्त हैं। ऐसे में किस चिकित्सक ने प्रतिदिन कितने मरीज देखे, इसका रिकॉर्ड रहे। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को उनके वेतन के अतिरिक्त 25 फीसदी राशि एनपीए (नोन प्रेक्टिस अलाउंस) के रूप में मिलती है, ऐसे में वे निजी अस्पतालों की तरफ मरीजों को डॉयवर्ट नहीं करें। इस दौरान एडीएम रामरतन सोकरिया, जलदाय विभाग के उप सचिव शंकरलाल सैनी, बीडीके अस्पताल के आरएमओ डॉ जितेंद्र भांबू भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

×