Header Ads

Breaking News
Loading...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू*

*राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू*
व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला स्काउटिंग- दाधीच 
झुंझुनू ,01 मई, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन स्काउट गाइड के जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार दाधीच ने स्काउट्स गाइड्स  से रूबरू होते हुए स्काउट गाइड को व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला बताया। श्री दाधीच ने कहा कि स्काउट गाइड संगठन के माध्यम से बालक बालिकाओं का सर्वांगीण विकास किया जाता है,यहां पर खेल-खेल के माध्यम से  प्रायोगिक कक्षाओं के माध्यम से एवं रचनात्मक कार्यों के माध्यम से बालक बालिकाओं में संस्कारों का बीजारोपण किया जा रहा है ।
शिविर संचालक एवं सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर में स्काउट गाइड को नियम प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत,  खोज के चिन्ह, गांठे, हाइक,  ध्वज शिष्टाचार, पायनियरिंग प्रोजेक्ट सहित विभिन्न स्काउट गाइड स्किल का प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षको की टीम द्वारा प्रदान किया जा रहा है ।
 प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले स्काउट गाइड्स का माह सितंबर में तीन दिवसीय जांच शिविर होगा तत्पश्चात इन्हें राज्य पुरस्कार अवार्ड से माननीय राज्यपाल महोदय के हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र से नवाजा जाएगा ।
शिविर संचालन में रामानंद आजाद ,शिवकुमार वर्मा, रामाकिशन सैनी, बंसीलाल, धर्मपाल सिंह, मनोज कुमार शर्मा, जोगेंद्र सिंह ,जयपाल सिंह, सुनील कुमार ,अमरचंद ,दिनेश कुमार, मुन्नी देवी, राजबाला यादव, सत्यवती, विजेयता, सुधांशु चौधरी, मीना शर्मा, सरिता, अरविंद चौधरी, प्रवीण कुमार , बृज मोहन कुमावतआदि प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
*रात्रि केंप फायर में झूमे स्काउट्स गाइड्स* 
सी. ओ .स्काउट महेश कालावत ने बताया कि रात्रि शिविर ज्वाल कार्यक्रम में स्काउट गाइड ने राजस्थानी गीतों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति देकर सभी का मन उत्साहित किया। इस अवसर पर स्काउट गाइड्स ने विभिन्न प्रकार के प्रेरणा गीत एवं नाटक के माध्यम से संदेश दिया कि हमें अपने जीवन में आदर्श व्यक्तित्व का निर्माण करना चाहिए।
*महेश कलावत को स्काउट झुंझुनू*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

×