Header Ads

Breaking News
Loading...

झुंझुनूं में बिना स्वीकृति के चलते अवैध निर्माण को लेकर नगर परिषद आयुक्त ने दिये जांच के आदेश।

झुंझुनूं में  बिना स्वीकृति के चलते अवैध निर्माण को लेकर नगर परिषद आयुक्त ने दिये जांच के आदेश।


झुंझुंनू(चंद्रकांत बंका) झुंझुनू जिले के प्रभारी सचिव डॉ समित शर्मा के दौरे बाद झुंझुनू नगर परिषद आया हरकत में  झुंझुंनू के रोड़ नंबर 2 पर पुलिस कंट्रोल रूम के सामने ग्राउंड फ्लोर पर बहु मंजिला इमारत का बिना नगर परिषद की स्वीकृति के अवैध निर्माण कार्य चल रहा है जिसको लेकर नगर परिषद को अवगत करवाने पर सामने आया कि इसके निर्माण की स्वीकृति नगर परिषद से नहीं ली गई है। जिसपर आयुक्त अनीता खीचड़ ने जांच के आदेश दिये है और सम्बंधित क्षेत्र के नगर परिषद के कार्मिक को मौके पर जाकर रिपोर्ट भेजने के लिए कहा और इसी के साथ अवैध निर्माण कर्ता को नोटिस भी जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि अवैध निर्माण कर्ता द्वारा बिना किसी स्वीकृति के रोड़ नंबर 2 पर स्थित स्टार जिम के ऊपर ग्राउंड फ्लोर पर चार मंजिला इमारत का अवैध निर्माण किया जा चूका है और इसके रंगाई पुताई के साथ इंटीरियर का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। अवैध निर्माण कर्ता द्वारा बिना किसी स्वीकृति के बहुमंजिला इमारत का निर्माण कर लिया जाना और नगर परिषद द्वारा स्वतः कोई संज्ञान नहीं लेना इस पर बड़ा सवालिया निशान लगता है। उक्त मामले को लेकर नगर परिषद आयुक्त सहित संबधित अधिकारीयो को भी अवगत करवाया गया है। सूत्रों की माने तो यह अनाधिकृत अवैध निर्माण कर्ता नगर परिषद के कुछ जिम्मेदार कार्मिको की शह के साथ राजनितिक संरक्षण के चलते इतना बड़ाअनाधिकृत अवैध निर्माण कर लिया है। और शहर में ऐसे  और भी कई निर्माण चल रहे है इसकी भी जाँच करने की आवश्यकता है। वही इस बहु मंजिला इमारत का जो छज्जा बाहर निकाला गया है उससे सटकर ही बिजली के लाइने भी गुजर रही है जिसके चलते कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। अब देखने वाली बात है कि देर से ही सही पर नगर परिषद इस मामले पर कितनी शीघ्र प्रभावी कार्यवाही करता है ,वही शहर की जो अन्य अवैध इमारते है उनपर भी क्या नगर परिषद का स्वतः ही ध्यान जाता है या नहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

×