Header Ads

Breaking News
Loading...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* चरित्र निर्माण की कार्यशाला स्काउटिंग- अनुसुईया सिंह

*राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू*  चरित्र निर्माण की कार्यशाला स्काउटिंग- अनुसुईया सिंह
 *पक्षियों के लिए लगाए परिंडे*
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने किया स्काउट कैंप का विजिट 
झुंझुनू(चंद्रकांत बंका)राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं स्काउट गाइड जिला मुख्य आयुक्त श्रीमती अनुसूईया सिंह ने स्काउट गाइड शिविर का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं व्यवस्थाओं को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की।
सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि  इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्र-छात्राओं से रूबरू होते हुए शिविर में दिए जा रहे प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त की एवं कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग के माध्यम से राष्ट् के लिए सुयोग्य नागरिक तैयार किया जा रहे हैं, यहां पर खेल-खेल के माध्यम से बालक बालिकाओं का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है जो की महत्वपूर्ण है ।
श्रीमती अनुसूईया सिंह ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग में चारित्रिक निर्माण हेतु विभिन्न आयाम का प्रशिक्षण देते हुए छात्र-छात्राओं को भविष्य जीवन के लिए तैयार किया जाता है। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने पक्षियों के लिए परिंडे लगाते हुए कहा कि वर्तमान में चिलचिलाती धूप एवं गर्मी को देखते हुए मुक पक्षियों हेतु परिण्डे की महत्ती आवश्यकता है ।
शिक्षा विभाग के नेतृत्व में स्काउट गाइड संगठन द्वारा निरंतर पक्षियों के लिए जगह-जगह परिंडे एवं चुग्गा पात्र लगाए जा रहे हैं, इसी कड़ी में स्काउट गाइड कार्यालय में भी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए। जिले में 11 हजार परिंडे लगाकर जीव दया का प्रकल्प जारी रखा जाएगा।
 इस अवसर पर सहायक निदेशक अशोक जांगिड़ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग के माध्यम से देश एवं समाज के लिए महत्वपूर्ण रचनात्मक कार्य किया जा रहे हैं जो कि वर्तमान समय की महत्त्वपूर्ण आवश्यकता है। इस अवसर  पर सहायक निदेशक शिक्षा विभाग अशोक कुमार जांगिड़,डाइट व्याख्याता अजय प्रेमी, सहायक लीडर ट्रेनर रामानंद आजाद, सचिव बंसीलाल, सचिव धर्मपाल सिंह, बुहाना सचिव प्रवीण कुमार, पिलानी सहायक सचिव मनोज शर्मा, जोगेंद्र सिंह, रामाकिशन सैनी, जयपाल सिंह, बृजमोहन कुमावत, मुन्नी देवी, सत्यवती, विजयेता, मीना सैनी, मीना शर्मा, सुधांशु चौधरी, विजय कुमार गर्वा, दिनेश कुमार,राजवीर यादव, सहित 290 स्काउट्स, गाइड्स उपस्थित रहे ।
*महेश कलावत, सी. ओ. स्काउट झुंझुनू*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

×