Header Ads

Breaking News
Loading...

पुलिस थाना पिलानी व जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू की अवैध हथियारों के खिलाफ संयुक्त बड़ी कार्यवाही , आरोपीगण को फायरिंग की वारदात से पूर्व ही किया गिरफ्तार

पुलिस थाना पिलानी व जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू की अवैध हथियारों के खिलाफ संयुक्त बड़ी कार्यवाही , आरोपीगण को फायरिंग की वारदात से पूर्व ही किया गिरफ्तार

 झुन्झुनू,(चंद्रकांत बंका)2 पिस्टल मय 2 मैगजीन , 1 देशी कट्टा , 14 जिन्दा कारतुस सहित 4 आरोपी गिरफ्तार  राजर्षि राज IPS पुलिस अधीक्षक झुझुनू के निर्देशानुसार , पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ RPS अति . पुलिस अधीक्षक , जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन व विकास धधवाल वृताधिकारी वृत चिड़ावा के सुपरविजन में नारायण सिह पु . नि . थानाधिकारी पुलिस थाना पिलानी के नेतृत्व में गठित टीम तथा जिला स्पेशल टीम झुन्झुनू के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुऐ 2 अलग - अलग प्रकरण दर्ज कर 4 मुल्जिमानो के कब्जे से 2 पिस्टल मय 2 मैगजीन , 1 देशी कट्टा , 14 जिन्दा कारतुसो सहित किया गिरफ्तार |

प्रथम कार्यवाही विवरण : - दिनांक 01-05-2024 को  चन्द्रभान उनि मय जाप्ता महावीर एचसी 128 , प्रवीण कानि . 1468 , धर्मवीर कानि . 1130 , सुरेश कानि . 245 मय जीप सरकारी चालक राजेश कानि . 1078 द्वारा दौराने गश्त जिला स्पेशल टीम की सूचना पर बेरी रोड , पिलानी पर कार्यवाही करते हुऐ 3 आरोपीगण 1. हर्ष उर्फ सिमी पुत्र  राजेन्द्र कुमार जाति कुमावत उम्र 22 साल निवासी जीणी जाट के पास कस्बा पिलानी 2. चन्दन उर्फ बाज पुत्र श्री वीर सिह जाति जाट उम्र 19 साल निवासी ठिमाउ छोटी थाना हमीरवास जिला चूरू राज 0 3. राहुल उर्फ बाबा उर्फ धोलिया पुत्र श्री संजय जाति जाट उम्र 18 वर्ष निवासी गोपालवास थाना सतनाली जिला महेन्द्रगढ हरि ० हाल राजपूरा मोहल्ला कस्बा पिलानी के कब्जे से 1 पिस्टल मय मैगजीन , 1 देशी कट्टा , 1 जिन्दा कारतुस जस कर मुकदमा दर्ज किया जाकर अनुसंधान थानाधिकारी पिलानी द्वारा जारी है ।

द्वितीय कार्यवाही विवरण : - दिनांक 02-05-2024 को  कमलसिह सउनि मय जाप्ता  प्रवीण कानि . 420 , राजेश कानि 493 मय जीप सरकारी चालक राजेश कानि . 1078 द्वारा दौराने गश्त जिला स्पेशल टीम की सूचना पर राजपुरा रोड , पिलानी पर कार्यवाही करते हुऐ आरोपी सतीश सिंह पुत्र श्री नरेश सिंह जाति राजपूत उम्र 28 साल निवासी छापडा पुलिस थाना पिलानी के कब्जे से 1 पिस्टल मय मैगजीन व 13 जिन्दा कारतूस बरामद कर आर्म्स एक्ट मे मुकदमा दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है ।

अब तक के अनुसंधान से सामने आया है कि मुल्जिम सतीश सिंह निवासी छापडा की अपने परिवार के ही पिन्टू व उम्मेदसिंह जो लिखवा शराब का ठेका संचालित करते है , के साथ काफी समय से व्यक्तिगत रंजिश चल रही थी । जिसके कारण ठेका पर फायरिंग करवाने के लिये आरोपी हर्ष ऊर्फ सिम्मी , चन्दन ऊर्फ बाज , राहुल ऊर्फ बाबा उर्फ धोलिया जो अपराधी प्रवृति के हैं तथा इसके पूर्व परिचित थे । इनको हथियार व जिन्दा कारतुस उपलब्ध करवाकर दिनांक 30.04.2024 को सांय ठेका पर फायरिंग करने की योजना बनाई थी । परन्तु जिला स्पेशल टीम को वारदात से पूर्व ही सूचना मिलने पर इनको दस्तयाब किया जाकर फायरिंग की घटना को विफल कर भारी मात्रा में हथियार व जिंदा कारतूस बरामद किये गये आरोपीगण को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जावेगा । रिमांड के दौरान हथियार सप्लाई करने वाले तथा अन्य वारदात के संबंध मे भी पूछताछ व अनुसंधान किया जावेगा ।

आपराधिक रिकॉर्ड हर्ष उर्फ सिमी : -

1. मु.न. 398 / 22 धारा 341,323,435,506 , 34 भादस व 3 ( 1 ) ( r ) ( s ) , 3 ( 2 ) ( va ) sc / st act पुलिस थाना पिलानी ।

2. मु.न. 445 / 21 धारा 341 , 323 , 325,34 भादस व एससी / एसटी एक्ट थाना पिलानी |

3. मु.न. 152/2020 धारा 307 , 332 , 353,506 , 147 , 148 , 149 भादस ब 3 / 25 आर्म्स एक्ट व 3 पीडीपीपी एक्ट थाना सदर सीकर |

उक्त मुल्जिम पूर्व में भी पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाली टीम का सदस्य रह चुका है ।

आपराधिक रिकॉर्ड राहुल उर्फ बाबा उर्फ धोलियाः-

1. मु.न. 375 / 23 धारा 341 , 323 , 427 , 34 भादस थाना पिलानी ।

2. मु.न. 159 / 23 धारा 3 / 25,5 / 25 आर्म्स एक्ट थाना पिलानी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

×