Header Ads

Breaking News
Loading...

वाल्मीकि बस्ती में विधायक राजेंद्र भांभू का हुआ अभिनन्दन

वाल्मीकि बस्ती में विधायक राजेंद्र भांभू का हुआ अभिनन्दन 
झुंझुनू(चंद्रकांत बंका) शहर के दो नम्बर रोड स्थित वाल्मीकि बस्ती में नव नियुक्त विधायक राजेंद्र भांभू का वाल्मीकि समाज द्वारा भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया। विधायक राजेंद्र भांबू का माला, दुपट्टा, साफा पहना व प्रतीक चिह्न देकर समाज के लोगों द्वारा स्वागत किया गया । इस मौके पर बोलते हुए विधायक भाम्बू ने कहा कि वाल्मीकि समाज ने विधानसभा चुनाव में भाजपा का भरपूर समर्थन दिया है ।उन्होंने कहा कि उनके द्वारा वाल्मीकि समाज की हर मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा।उन्होंने कहा कि वाल्मीकि पार्क और पीने के पानी की व्यवस्था के लिए वे भरकस प्रयास करेंगे । पार्क के लिए समुचित जानकारी जुटा कर वे प्रयास करेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पिलानी के पूर्व विधायक जे पी चंदेलिया ने कहा कि वाल्मीकि समाज एक जुट हो कर भाजपा व भांभू के साथ है। भाजपा ही वाल्मीकि समाज की सच्ची हितकर है।विशिष्ट अतिथि के रूप में उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने समाज का धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में बाल्मीकि समाज ने बड़ा योगदान दिया है । कार्यक्रम को राष्ट्रीय परिषद सदस्य विशंभर पूनिया , शहर अध्यक्ष भाजपा कमलकांत शर्मा, पूर्व सभापति सुदेश अहलावत ने भी अपने विचार रखे । अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय सयुक्त सचिव विजेंद्र हठवाल ने वाल्मीकि समाज के लिए प्रस्तावित वाल्मीकि पार्क बनवाने की बात रखी । विनोद चांवरिया सहित समाज के अनेक लोगों ने विधायक सहित अतिथियों का स्वागत किया। इनके अलावा मंच पर गब्दू राम चांवरिया , दलीप हटवाल ,पार्षद संदीप चांवरिया , ललित जोशी ,विनोद जांगिड़ ,मुरारी सैनी ,विजय सैनी ,प्रमोद बुडानिया ,कुलदीप पूनिया ,राजकुमार चांवरिया ,विनोद सारवान ,चंद्र प्रकाश शुक्ला सहित सहित अन्य अतिथि भी मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत उम्मेद ठेकेदार, कानाराम सारवान ,छोटे लाल सारवान, मुकेश कुमार चांवरिया ,नारायण चांवरिया ,संतोष कुमार डुलगच ,राजेन्द्र चांवरिया ,विकेश चांवरिया ,पूर्व सी एस आई बाबूलाल चंदेल भाजपा ,अल्प संख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शौकत अली चौहान ,पवन सारवान ,महेंद्र चांवरिया सहित वाल्मीकि समाज के कई लोगों ने किया।इस अवसर पर ब्रिजेश किराड़ ,पूर्व थानेदार शीशराम ,दयाराम ,सुमेर सिंह ,संजय चंदेलिया ,गजानंद चांवरिया ,आनंद डुलगांच ,अमित डुलगच ,सन्नी चांवरिया सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद थे। अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के प्रदेश संगठन सचिव गणेश नारायण डुलगच ने सभी का आभार जताया। संचालन महेश जीनगर ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

×