चूरू,। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) रविन्द्र कुमार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव डॉ शरद कुमार व्यास के निर्देशानुसार गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित श्रीजैन श्वेताम्बर तेरापंथी विद्यालय में विधिक जागरूकता क्लब के द्वितीय चरण अंतर्गत वाद-विवाद, भाषण, पोस्टर प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय, लक्ष्मीपत सिंघानिया अकादमी बिसाउ, श्रीमती केशर देवी सोती सीनियर सैकण्डरी स्कूल, सीजेआरएम पब्लिक स्कूल, राजकीय सैठ एलएन बागला गर्ल्स सकूल, पीएमश्री राजकीय बागला स्कूल, गीतांजली पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल, राजकीय गोपीराम गोयनका सीनियर सैकण्डरी स्कूल व लिटिल फ्लॉवर स्कूल के कक्षा 8 से 12 वीं तक के विद्यार्थियां ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम में प्रशिक्षु आरजेएस सौरभ बंसल व आकांक्षा सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया तथा प्रतियोगिताओं के निर्णायक के रूप में असिस्टेंट एलएडीसीएस प्रकाष वर्मा व प्रियंका, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य उम्मेद सिंह राठौड़ मौजूद रहे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ शरद कुमार व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 11 विद्यालयों के 82 विद्यार्थियों ने भाग लिया। आयोजित प्रतियोगिताओं में वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय ‘क्या सोशल मीडिया समाज के लिये हनिकारक है‘, भाषण प्रतियोगिता व पोस्टर प्रतियोगिता का विषय ‘अपशिष्ट प्रबन्धन‘ एवं निबंध लेखन का विषय ‘सोशल मीडिया का युवाओं पर प्रभाव‘ पर केन्द्रित रहा।
उन्होंने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में जया राठौड़ प्रथम, नव्या शर्मा द्वितीय, दीपिका पापटान व भारती तृतीय, वाद - विवाद प्रतियोगिता में जया राठौड़ प्रथम, रिचा व आकृति द्वितीय, फ्रेया सिंह तृतीय, निबंध प्रतियोगिता में तनिशा प्रथम, रेखा भाटी द्वितीय, प्रांजल गोयनका तृतीय, पोस्टर प्रतियोगिता में लक्षिता कुमावत प्रथम, निशि गुप्ता द्वितीय, आरती रणवां तृतीय स्थान पर रही। इस मौके विद्यालयों से रमेश कुमावत, यशस्विनी झां, प्रकाश सैनी, सुमन नैण, शैलेष कुमार, आशुतोष गांगुली, विजय शर्मा, रामजीलाल गिल, पवन जोशी व मंजू शर्मा आदि प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहें।
सचिव डॉ व्यास ने बताया कि इस क्लब के माध्यम से छात्रों को बुनियादी विधिक जानकारियां उपलब्ध करवाए जाने हेतु विद्यालयी स्तर पर सप्ताहिक एवं अंतर-विद्यालय स्तर पर द्वैमासिक रूप से विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाकर छात्रों को विधिक रूप से जागरूक किया गया। आगामी प्रषिक्षण कार्यक्रम का रोस्टर के अनुसार अंर्तविद्यालयी प्रतियोगिता का आयोजन 17 सितंबर, 2025 को सीजेआरएम पब्लिक स्कूल, गाजसर में किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ