Header Ads

Breaking News
Loading...

कृषक मित्रों को स्थाई कर मानदेय बढ़ाने की मांग की " राजस्थान सरकार से

कृषक मित्रों को स्थाई कर मानदेय बढ़ाने की मांग की " राजस्थान सरकार से



नागौर संवाददाता कानाराम प्रजापती


नागौर :- कुचामन उपखंड क्षेत्र के सभी कृषक मित्रों ने गुरुवार 27 जनवरी को भगतसिंह यूथ ब्रिगेड प्रदेशअध्यक्ष परसाराम बुगालिया और तहसील अध्यक्ष झूमरमल बिजारणिया के नेतृत्व में अपनी मांगों से संबंधित मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम कुचामन उपखंड अधिकारी को सौंपा सौंपेंगे मांग पत्र में वर्णित करते हुए कृषक मित्रों ने कहा कि आत्‍मा योजना के तहत वर्ष 2011 में क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में एक पोषक क्षेत्र निर्धारित करें सभी गांवो में कृषक मित्रों की बहाली की गई थी बहाली होने के बाद से ही सभी कृषक मित्र सरकार व विभागीय अधिकारियों के आदेश अनुसार सभी प्रकार के कार्य को करते आ रहे हैं चाहे किसान क्रेडिट कार्ड हो या फसल बीमा हो मिट्टी जांच किसान कल्याण अभियान सहित तमाम प्रकार के कार्यों में तमाम प्रकार से सहयोग करते आ रहे हैं इसके एवज में कृषक मित्रों को एक हजार रुपए महीना के अनुसार मात्र 12000 रुपए वार्षिक भुगतान किया जा रहा है जो आज के इस महंगाई के दौर में एक मजदूर की मजदूरी से भी काफी कम राशि है इस प्रकार कृषक मित्रों को परिवार के भरण-पोषण करने बच्चों की पढ़ाई लिखाई करने बेटी की शादी करने सहित तमाम प्रकार के जीविकोपार्जन में काफी परेशानी हो रही है जो कृषक मित्रों ने कहा कि इस संबंध में हाईकोर्ट भी एक आदेश जारी करके कृषक मित्रों को जो कि 2011 में आत्मा योजना के तहत एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एजेंसी द्वारा लगे हुए है जिसमें मानदेय उच्चतम न्यायालय कुशल श्रमिक की न्यूनतम मजदूरी देने के आदेश पारित किए थे मगर सरकार ने अभी तक आदेश लागू नहीं किया जिसको लेकर कृषक मित्रों ने मांग की है कि कृषक मित्रों को नियमित किया जाए एवं उनको न्यूनतम मजदूरी कुशल श्रमिक के अनुसार दिलवाई जाने की मांग की है ताकि कृषक मित्रों को राहत मिल सके कृषक मित्रों ने यह भी बताया कि वर्ष 2021 का मानदेय भी नहीं मिला है इस संबंध में भगतसिंह यूथ ब्रिगेड प्रदेशअध्यक्ष परसाराम बुगालिया और तहसील अध्यक्ष झूमरमल बिजारणिया ने कहा कि आत्मा परियोजना के तहत 2011 में कृषक मित्र बनाए गए थे जो ये कृषक बंधु सरकार और किसान के बीच की कड़ी का काम कर रहे हैं  इन कृषक मित्रों ने क्षेत्र में कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी किसानों को देने और फसल की बुवाई से पूर्व  मिट्टी के नमूने लेकर परीक्षण करवाना बीज वितरण कृषि विभाग की कृषक लाभकारी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने का कार्य करते हैं लेकिन उनको एक वर्ष से मानदेय नहीं मिलने से कृषक बंधु परेशान हो रहे हैं जिसकी उन्होंने मांग की है कि तुरंत भुगतान करने के आदेश दिए जाएं और कृषक मित्र को स्थाई करके उनका मानदेय बढ़ाया जाए मांग पत्र सौंपने वालों में अध्यक्ष बाबू खां, सचिव राजूराम लादड़िया, कोषाध्यक्ष रामूराम भाकर,  सहयोगी जयसिंह, कुनणाराम महला, ज्ञाना राम , नानूराम , जगदीश, पहलाद, राम बक्स, राजेंद्र सिंह , घिसू सिंह कैलाश चंद्र , विनोद कुमार, भिंवाराम, रामनिवास,नंदू सिंह सहित दर्जनों कृषक मित्र  उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

×