Header Ads

Breaking News
Loading...

भगवान सहाय मीणा अब जयपुर महानगर में देंगे अपनी सेवाएं

 


सिंघम के नाम से मशहूर इंस्पेक्टर भगवान सहाय मीणा अब जयपुर महानगर में देंगे अपनी सेवाएं


झुन्झुनूॅ

 शेखावाटी में सिंघम के नाम से मशहूर पुलिस निरीक्षक भगवान सहाय मीणा अब देंगे जयपुर महानगर में सेवाएं हाल ही में मीणा का स्थानांतरण जयपुर रेंज से आयुक्तालय जयपुर हुआ है सीकर झुंझुनू में पिछले 4 वर्ष से लगातार अलग-अलग थानों में रहकर सेवाएं दी हैं जिनका कार्यकाल बतौर थाना अधिकारी के रुप में सराहनीय रहा है श्रीमाधोपुर फतेहपुर उदयपुरवाटी व चिड़ावा में अपनी सेवाएं देने के बाद अब उनका स्थानांतरण जयपुर आयुक्तालय हुआ है भगवान सहाय मीणा पूर्व में जयपुर महानगर में अपनी सेवाएं अलग-अलग थानों में दे चुके हैं जयपुर महानगर में भी बतौर थानाधिकारी पर्यटक थाना नाहरगढ़ थाना मैं थाना अधिकारी रह चुके हैं प्रमुख समाज सेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा ने बताया कि मीणा मुलत:अफसरों का गढ़ कहे जाने वाले अलवर जिले के राजगढ़ तहसील मे पड़वा गांव के रहने वाले हैं भगवान सहाय इंटेलीजेंट अधिकारीयों में से एक हैं

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
Mobile. No. De. Do.israil. Khan
×