भाजपा के शक्ति वंदन अभियान की कार्यशाला संपन्न
भाजपा के गांव चलो अभियान की कार्यशाला संपन्न
झुंझुनू(चंद्रकांत बंका) भारतीय जनता पार्टी जिला झुंझुनू की शक्ति वंदन कार्यशाला स्थानीय अंबेडकर भवन में जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में फतेहपुर से भाजपा के प्रत्याशी रहे श्रवण कुमार चौधरी थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकसभा विस्तारक अंकुर माहेश्वरी, जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा, सरजीत चौधरी, राजेश दहिया, कार्यक्रम जिला संयोजक प्यारेलाल ढुकिया, जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी एवं महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरोज श्योराण रही। भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़ी महिलाओं को संबोधित करते हुए श्रवण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि विकासशील भारत से विकसित भारत तक की यात्रा की सोच को मूर्त रूप देने व महिला सशक्तिकरण को लेकर महिला स्वयं सहायता समूह एवं एनजीओ संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर शक्ति वंदन के माध्यम से महिलाओं का सम्मान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा महिलाओं को सशक्त करने के उद्देश्य से इस अभियान के माध्यम से एक करोड़ स्वयं सहायता समूह एवं एनजीओ तक संपर्क स्थापित कर विकसित भारत के संकल्प से जोड़ना है। 2 करोड़ से अधिक महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प से जोड़ना है। महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद राजीविका के तहत राजस्थान में 3.8 लाख स्वयं सहायता समूह एवं एनजीओ तक संपर्क स्थापित कर दो करोड़ से अधिक महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प से जोड़ना है। जिसमें 37172 गांव में 3. 77 लाख सहायता समूह के माध्यम से 45. 42 लाख सदस्यों को जोड़ना है तथा दो करोड़ अनुमानित मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए मंडल व ग्राम स्तर पर स्वयं सहायता समूहों से संपर्क कर महिलाओं को जोड़ा जाएगा। इस संपर्क के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की उपलब्धियां एवं महिलाओं से संबंधित उठाए गए कदमों के बारे में भी अवगत कराया जाएगा। जिसके लिए संयोजक, सहसंयोजक एवं सदस्य नियुक्त किए गए हैं।इनके अलावा जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरोज श्योराण, जिला मंत्री सुनीता स्वामी ने भी अपने विचार रखें। जिला संयोजक प्यारेलाल ढुकिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया जबकि संचालन जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा ने किया। इस मौके पर नगर मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा, जिला अपाध्यक्ष राम निरंजन पुरोहित, राकेश शर्मा, श्रीमती सुशीला सीगड़ा, ज़िला मंत्री मंजु सैनी, सुनीता स्वामी, रामस्वरूप सैनी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रतन सिंह तंवर, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जयसिंह माठ, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष शौकत अली चौहान, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भादरमल स्वामी, बगड़ मंडल अध्यक्ष एवं नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद सिंह राठौड़, कुलोद मंडल अध्यक्ष सतीश खीचड़, मीडिया जिला संयोजक संतोष शर्मा, सोशल मीडिया जिला संयोजक सुभाष सैनी, आईटी जिला संयोजक सौरभ सोनी, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष राकेश शहल, नगर महामंत्री दिलीप सैनी, विजेंद्र हटवाल, मनोज कुंडलवाल, नगर मंडल उपाध्यक्ष ललित जोशी, रवि लांबा, विकास पुरोहित, जगदीश गोस्वामी, पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला, विजय सैनी, रामनिवास सैनी, नगर मंत्री कैलाश कुमावत, बुधराम सैनी, ताराचंद सैनी, महेश जीनगर, संपत सिंह तंवर, लीलाधर पुरोहित, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सावित्री सैनी, मंजू सैनी, श्रीमती ममता शर्मा, गायत्री पुजारी, योगेंद्र कुमावत, गणेश सोनी, कपिल सोनी, मुकेश शर्मा बुढ़ाना, नरेश शर्मा बगड़, वीरेंद्र सिंह बगड़ सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। झुंझुनू। भारतीय जनता पार्टी के गांव चलो अभियान की कार्यशाला भाजपा जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया की अध्यक्षता में स्थानीय अंबेडकर भवन परिसर में संपन्न हुई। मुख्य वक्ता के रूप में किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरिराम रणवा ने भाजपा पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के द्वारा विगत 10 वर्षों में गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण अंतर्वाह्य सुरक्षा, सांस्कृतिक उत्थान एवं विश्व में भारत के गौरव में वृद्धि सहित विकास के सभी आयामों पर अतुल्य कार्य हुआ है। भारतीय जनता पार्टी की गरीब कल्याण के प्रति विकास दृष्टि एवं अपनी सरकारों के द्वारा संपन्न हुए विकास कार्यों को जन-जन तक ले जाना है। इसी को लेकर भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्णय पर गांव चलो अभियान का आयोजन किया जा रहा है।जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने कहा कि भाजपा के गांव चलो अभियान के अंतर्गत प्रत्येक गांव एवं नगरीय बूथों पर प्रवासी कार्यकर्ता लगाए जाएंगे, जो झुंझुनू जिले के 1000 से अधिक गांवों एवं नगरों के बूथ स्तर तक जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की गरीब कल्याण के प्रति विकास दृष्टि एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देनी है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी, जिला महामंत्री सरजीत चौधरी, अभियान प्रभारी योगेंद्र मिश्रा, राजेश दहिया, अभियान सहसंयोजक जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा बगड़, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रतन सिंह तंवर भी मंचासीन थे। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम से किया गया जबकि समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। संचालन जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा ने किया। इस मौके पर लोकसभा विस्तारक अंकुर महेश्वरी जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढुकिया, श्रीमती सुशीला सीगड़ा, रामनिरंजन पुरोहित, शेर सिंह निरवान, जिला मंत्री श्रीमती सुनीता स्वामी, श्रीमती मंजू सैनी महेंद्र चंदवा, नगर मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा, बगड़ मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह राठौड़, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भादरमल स्वामी, कुलोद मंडल अध्यक्ष सतीश खीचड़, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रतन सिंह तंवर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जयसिंह मार्ट महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरोज शिवन अल्पसंख्यक मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष घरेलू पहाड़ियां पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश सहल, चिड़ावा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, बालाजी मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह संदीप शर्मा मंडावा, इंद्राज सैनी मीडिया जिला संयोजक संतोष कुमार शर्मा मुकेश शर्मा बुढ़ाना श्रीमती ममता शर्मा सावित्री सैनी, मंजू सैनी, गायत्री पुजारी, नगर महामंत्री दिलीप सैनी, विजेंद्र हटवाल, मनोज कुंडलवाल, रवि लांबा, ललित जोशी, विकास पुरोहित, रामनिवास सैनी, ताराचंद सैनी, लीलाधर पुरोहित, गणेश सोनी, कपिल सोनी, कैलाश कुमावत, योगेंद्र कुमावत, सुभाष सैनी, सौरभ सोनी, मनोज प्रजापत, पार्षद बुधराम सैनी, विजय कुमार सैनी, चंद्र प्रकाश शुक्ला, जगदीश गोस्वामी, श्रवण कुमार सैनी, समेर कड़वासरा, श्रीमती देवीका सेन, खलील सिलावट, नरेश शर्मा, वीरेंद्र सिंह बगड़, महेश जीनगर, संपत सिंह तंवर, विनोद चांवरिया, विजय चावला, हरीश कुमार गोयल सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
[2/1, 7:55 PM] PRESS .CHANDRAKANT BANKA: जेजेटी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में चौथे दिन भी जारी रहे मुकाबले
जीजीएसआईपी युनिवर्सिटी दिल्ली पर सीआरएसयू जीन्द की जीत में चमका सूरज
झुंझुनू (चंद्रकांत बंका)श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित नार्थ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट 2023-24 के चौथे दिन श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर एस्टेट इंजीनियर बालकृष्ण टिबड़ेवाला ने सेठ ज्ञानी राम बंसीधर पोदार महाविद्यालय नवलगढ़ के खेल परिसर में पहुंचकर खिलाड़ियों का परीक्षा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने कालेज प्राचार्य डॉ. सतेंद्र सिंह , पोदार कालेज सी ई ओ राजेन्द्र कुमार , मोरारका गवर्नमेंट कालेज नवलगढ़ के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नरेश बूरी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर खेल निदेशक व टूर्नामेंट आयोजन सचिव डॉ अरूण कुमार , परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कड़वासरा व जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. रामनिवास सोनी उपस्थित रहे। इस अवसर पर दिल्ली हरियाणा और राजस्थान से आए क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चौक के छक्के लगाए और भरपूर तालियां बटोरी गत 3 दिन से क्रिकेट प्रेमी इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं दिल्ली के प्रतीक की हैट्रिक पर भारी रहा जींद के सूरज का सैंकडा
: दिल्ली युनिवर्सिटी ने एसकेडी युनिवर्सिटी हनुमानगढ को 10 विकेट से हराया
: एमडीएसयू अजमेर संगम युनिवर्सिटी भीलवाडा को हराकर पहुंची प्री क्वार्टर फाइनल में
झुंझुनूं। श्री जेजेटी युनिवर्सिटी कैंपस में चल रहे नार्थ वेस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में चौधरी रणबीर सिंह युनिवर्सिटी जीन्द ने गुरू गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ युनिवर्सिटी दिल्ली को 44 रन से मात दे दी। दिल्ली की टीम से गेंदबाज प्रतीक ने हैट्रिक समेत चार विकेट झटके, लेकिन जीन्द युनिवर्सिटी के शतकवीर सूरज की चमक के आगे सब फीका पडा। वहीं दिल्ली युनिवर्सिटी ने एसकेडी युनिवर्सिटी हनुमानगढ को 10 विकेट से रौंद दिया और दिल्ली युनिवर्सिटी वीरवार को प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया युनिवर्सिटी के साथ भिडेगी।
टूर्नामेंट के आयोजन सचिव व श्री जेजेटी युनिवर्सिटी झुंझुनूं के खेल निदेशक डाॅ अरूण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चौधरी रणबीर सिंह युनिवर्सिटी जीन्द ने गुरू गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ युनिवर्सिटी दिल्ली को हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए जीन्द ने अपने सलामी बल्लेबाज सूरज की शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 207 रन का विशाल स्कोर खडा किया। सूरज ने महज 55 गेंदों पर 14 छक्के और 6 चैकों की मदद 124 रन की शानदार पारी खेली। दिल्ली के गेंदबाज प्रतीक ने हैट्रिक लेते हुए 3 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट झटके। बडे लक्ष्य का पीछा करते हुए जीजीएसआईपी युनिवर्सिटी दिल्ली की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन ही बना पाई और 44 रन से मैच हार गई। प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए सीआरएसयू जीन्द अगला मुकाबला लार्ड्स युनिवर्सिटी अलवर के साथ खेलेगी।
वहीं, दूसरी ओर दिल्ली युनिवर्सिटी के खिलाफ टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्री कौशल दास युनिवर्सिटी हनुमानगढ की टीम 19.2 ओवर में महज 71 रन पर सिमट गई। दिल्ली युनिवर्सिटी की ओर से यशवीर बल्हारा ने 3 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट लिए। बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने बिना कोई विकेट खोए महज 4.5 ओवर में 75 रन बनाकर 10 विकेट से जीत हासिल की। दिल्ली के सलामी बल्लेबाज यश डबास ने 41 रन और आदित्य ने 25 रन बनाए। प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए दिल्ली युनिवर्सिटी का मुकाबला जेआरएनवी युनिवर्सिटी उदयपुर को 7 विकेट से हराने वाली जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली के साथ होगा।
बाक्स
प्री क्वार्टर फाइनल में एमडीएसयू अजमेर और बीएनयू उदयपुर में होगा मुकाबला
महाराजा दयानंद सरस्वती युनिवर्सिटी अजमेर ने लगातार तीसरा मुकाबला जीतते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका मुकाबला भोपाल नोबल्स युनिवर्सिटी उदयपुर के साथ होगा। एमडीएसयू अजमेर ने संगम युनिवर्सिटी के खिलाफ पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 129 रन बनाए, जबकि संगम युनिवर्सिटी भीलवाडा की टीम 6 विकेट पर 96 रन ही बना सकी और मैच 33 रन से हार गई। वहीं दूसरी ओर बीएनयू उदयपुर ने गुरूग्राम युनिवर्सिटी के साथ हुए मुकाबले में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए, जिसका पीछा करने उतरी गुरूग्राम युनिवर्सिटी की टीम 9 विकेट खोकर 119 रन ही बना सकी और 40 रन से मैच हार गई।
बाक्स
एमजीएसयू बीकानेर और जीजेयू हिसार भिडेंगे प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए
महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी बीकानेर ने गीता युनिवर्सिटी पानीपत को 59 रन से हराया। पहले खेलते हुए एमजीएसयू बीकानेर ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 155 रन का स्कोर बनाया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए गीता युनिवर्सिटी पानीपत की टीम 18.2 ओवर में 96 रन पर ढेर हो गई और 59 रन से मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए एमजीएसयू बीकानेर का मुकाबला अब गुरू जंभेश्वर युनिवर्सिटी ऑफ सांइस एंड टेक्नालाॅजी हिसार के साथ होगा, जिसने जामिया हमदर्द युनिवर्सिटी दिल्ली को 11 रन से हराया।
बाक्स
जीत की हैट्रिक के साथ सीडीएलयू सिरसा पहुंची प्री क्वार्टर फाइनल में
चौधरी देवीलाल युनिवर्सिटी सिरसा ने लगातार तीसरी जीत के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। जेईसीआरसी युनिवर्सिटी जयपुर के साथ हुए मुकाबले में सीडीएलयू सिरसा ने 39 रन से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीडीएलयू ने 3 विकेट खोकर 147 रन बनाए, जिसके जवाब में जेईसीआरसी जयपुर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 108 रन ही बना सकी। प्री क्वार्टर फाइनल में सीडीएलयू सिरसा का मुकाबला अलफला युनिवर्सिटी फरीदाबाद के साथ होगा। जिसने जेआरआर संस्कृत युनिवर्सिटी जयपुर को 63 रन से हराया। वहीं गोबिंद गुरू ट्राइबल युनिवर्सिटी बांसवाडा प्री क्वार्टर मुकाबला युनिवर्सिटी ऑफ कोटा के साथ खेलेगी। युनिवर्सिटी ऑफ कोटा ने मोहनलाल सुखादिया युनिवर्सिटी उदयपुर को 9 विकेट से हराया है।
[2/1, 8:00 PM] PRESS .CHANDRAKANT BANKA: *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू*
जिला स्तरीय जल संरक्षण कार्यक्रम का आगाज स्काउट गाइड ने दिया जल संरक्षण का संदेश
जिला स्तरीय कार्यक्रम समदड़ा तालाब क्षेत्र में हुआ आयोजित मानव *श्रृंखला बनाकर दिया जल संरक्षण का संदेश*
झुंझुनू(चंद्रकांत बंका) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार की नेशनल ग्रीन कोर योजना अंतर्गत जिला स्तरीय जल संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन खेतड़ी के समदडा तालाब वन क्षेत्र में किया गया । सी. ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि कार्यक्रम भाजपा नेत्री श्रीमती पूनम गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय संघ खेतड़ी के साथ साथ जिले भर के विभिन्न इको क्लब विद्यालयों एवम् महाविधालयों के स्काउट्स गाइड्स, रोवर्स रेंजर्स ने जल सरंक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में स्काउट गाइड्स, रोवर्स रेंजर्स तथा स्कूली छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर जल संरक्षण का संदेश दिया एवं समदड़ा तालाब की साफ सफाई की।
सी. ओ. गाइड सुभिता महला ने बताया कि वर्तमान परिपेक्ष समय में भू जलस्तर बहुत नीचे तक चला गया है, जिससे आने वाली पीढियो के लिए पीने के पानी की समस्या हो सकती है, अतः अभी से आमजन को जागरुक कर आवश्यकता अनुसार पानी का सदुपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। महला ने बताया ऐसे कार्यक्रम पूरे जिले भर में जगह-जगह आयोजित किए जाएंगे एवं स्काउट गाइड संगठन द्वारा जल सरंक्षण हेतु आभियान चलाया जाएगा तथा आम जन को वाटर हार्वेस्टिंग के लिए प्रेरित किया जाएगा।
सी.ओ. स्काउट महेश कालावत बताया कि इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं निबन्ध, भाषण पोस्टर का आयोजन किया गया तथा रैली भी आयोजित की गई जिसके माध्यम से आम जन को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा नेत्री श्रीमती पूनम गुर्जर ने कहा कि भारतीय संस्कृति में जल का महत्व बताया गया है, जल है तो कल है ।जल ही जीवन है, यदि जल को संचित नहीं रखेंगे तो चारों ओर पीने के पानी की समस्या हो जाएगी एवं हाहाकार मच जाएगा। अतः समन्वित प्रयास करते हुए आमजन से निवेदन किया कि उन्हें जल संरक्षण के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर स्थान संघ खेतड़ी सचिव जितेंद्र कुमार झुंझुनू ,सहायक सचिव विजय गर्वा, रामदेव सिंह गढ़वाल , रामाकिशन सैनी, एडीसी गाइड मंजू सैनी, गाइडर मंजू मुन्नी देवी, बृजमोहन कुमावत, रामफूल मीणा, कुलदीप मान, जीताराम लॉयल, गजेंद्र सिंह यादव, प्रमोद कुमार, सुंदर पाल सहित 300 से अधिक स्काउट गाइड, रोवर रेंजर एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। *महेश कालावत , सी. ओ. स्काउट झुंझुनू*
[2/1, 8:01 PM] PRESS .CHANDRAKANT BANKA: *शिक्षक अनिल शर्मा ने अपनी माँ की स्मृति में बाँटे पुरस्कार*
सूरजगढ(चंद्रकांत बंका) कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम संस्था प्रधान सुमन वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। वाइस प्रिंसिपल मंजू ठोलिया मृदुला ने बताया कि शिक्षक डॉ. अनिल शर्मा अनमोल द्वारा गत 4 वर्षों से अपनी माँ संतरा देवी की स्मृति में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता सागरमल सरबती देवी स्मृति संस्थान चिड़ावा द्वारा आयोजित की जाती है। इस अवसर पर प्राथमिक वर्ग में नैना प्रथम, सोनम द्वितीय व प्रिया तृतीय स्थान पर रही। वहीं उच्च प्राथमिक वर्ग में अनन्या प्रथम, द्वितीय स्थान पर कनक व तृतीय स्थान पर ईशा सैनी रही। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही छात्राओं को प्रमाण पत्र, प्रतीक चिह्न, पेन, नोट बुक व सभी परीक्षा देने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर संस्था प्रधान सुमन वर्मा, वाइस प्रिंसिपल मंजू ठोलिया मृदुला, सागरमल सरबती देवी स्मृति संस्थान के संयोजक डॉ. अनिल शर्मा अनमोल, मनीषा सैनी मनु, लक्ष्मी, चन्द्रकला, मंजू सौंकरिया, मनोज कुमारी मयंक व विद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का सफल संचालन मनीषा सैनी मनु ने किया।
[2/1, 8:03 PM] PRESS .CHANDRAKANT BANKA: GNM राजस्थान टॉपर को जिला कलेक्टर द्वारा बधाई
झुंझुनू(चंद्रकांत बंका)राजस्थान नर्सिंग स्कूल झुन्झुनू के छात्र मोहित कुमार पुत्र विजेन्द्र कुमार राजस्थान नर्सिंग कॉन्सिल द्वारा जारी GNM द्वितीय वर्ष की मुख्य परीक्षा में राज्य स्तरीय मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर एकेडमिक डायरेक्टर सुनिता ढूकिया ने जिला कलेक्टर सुश्री चिन्मयी गोपाल से शिष्टाचार भेंट की इस अवसर जिला कलेक्टर द्वारा छात्र व एकेडमिक डायरेक्टर सुनिता ढकिया को उत्कृष्ट परिणाम के लिए बधाई दी । व छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा एकेडमिक डायरेक्टर को संस्था द्वारा लगातार उत्कृष्ट परिणाम देने के लिए शुभकामना दी । इस अवसर पर प्राचार्य राजेश मांडिया व जाकिर अली मौजूद रहे ।
[2/1, 8:05 PM] PRESS .CHANDRAKANT BANKA: नवजात शिशुओं को 48 हाइजीनिक बेबी किट वितरण किये
*झुन्झुनू(चंद्रकांत बंका)महावीर इंटरनेशनल सनराइज केंद्र झुन्झुनूं द्वारा स्वर्गीय श्रीमान निरंजन लाल केडिया परिवार केm सौजन्य से भगवान दास खेतान अस्पताल झुंझुनू की जनाना विंग में नवजात शिशुओं को आठ कपड़ों वाले हाइजीनिक बेबी किट संक्रमण की रोकथाम हेतु वितरण किए गए, कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जोशी संरक्षक डॉ एस एन शुक्ला, डॉ उमेद सिंह शेखावत, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जालान, जॉन चैयरमेन नागरमल जांगिड़, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, शिव प्रसाद महर्षि, देवेंद्र कुमार गौड़,जय प्रकाश शर्मा, पवन कुमार खेतान, महिला चिकित्सक डॉ भालोटिया, एवं काफी संख्या में अस्पताल स्टाफ वीर एवं वीराए मौजूद रहे, ज्ञात रहे केडिया परिवार द्वारा हर माह की 1 तारीख को बेबी किट वितरण किए जाते हैं,*
सचिव
वीर विवेक शर्मा
[2/1, 8:08 PM] PRESS .CHANDRAKANT BANKA: प्रवीण स्वामी के जन्म दिवस पर केशव आदर्श विद्या मंदिर में आज आयेंगे टी राजा भैया।
झुंझुनूं(चंद्रकांत बंका) प्रवीण स्वामी के जन्म दिवस पर होंगा हिन्दू सम्मेलन संत समागम एवं रक्त दान शिविर गौ संवर्धन संस्थान एवं सर्व हिन्दू समाज द्वारा गौ सेवक प्रवीण स्वामी के जन्म दिवस पर केशव आदर्श विद्या मंदिर में रक्त दान शिविर, संत समागम एवं हिन्दू सम्मेलन किया जाएगा
हिन्दू सम्मेलन में मुख्य वक्ता हैदराबाद गोशा महल के विधायक हिन्दू ह्रदय सम्राट टि राजा सिंह होंगे संत सम्मेलन में कामाक्षा मां शैलेंद्र बाबा कामधेनु सेवा ट्रस्ट के अघोरी बाबा शैलेंद्र नाथजी, बाबा रामदास गौशाला सिंघासन के महंत योगी महेश नाथजी , अम्रत नाथ आश्रय फतेहपुर के संत विकास नाथजी, मुक्तेश्वर महादेव मंदिर लाल पहाड़ी झुंझुनूं के संत आनंदगिरि, गणेश नाथ आश्रम बिसाऊ के महंत रविनाथ,भानीनाथ आश्रम चुरू के संत देवनाथ, भानीनाथ आश्रम के संत विधानाथ आदि संत मौजूद रहेंगे
0 टिप्पणियाँ