Header Ads

Breaking News
Loading...

सरदारशहर शीतला माता मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

  


रिपोर्टर हनुमान प्रसाद सोनी

भक्तों ने लगाया ठंडा मिठे पकवानों का भोग

महिलाओं ने की परिवार के लिए आरोग्य की कामना* *बच्चों ने खरीदे खिलौने

सरदारशहर. ताल मैदान में स्थित शिमला माता मंदिर में हर वर्ष की भांति शीतला सप्तमी पर विशाल मेला भरा गया। सोमवार को अल सुबह 4 बजे से ही भक्तों का मंदिर में तांता लगना शुरू हुआ, जो रात्रि 9:00 बजे तक जारी रहा। प्राचीन मान्यताओं के अनुसार महिलाओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर शीतला माता को राबड़ी, रोटी, कैर, सांगरी,भीगे हुए चने ,बाजरे ,मिठी पूड़ी आदि ठंडे मीठे, पकवानों का भोग लगाकर परिवार में आरोग्य प्रदान करने की कामना की। माता के दर्शन के बाद भक्तों ने पास ही में स्थित भैरूंजी मंदिर में भी धोक लगाई। मैले में बच्चों और महिलाओं ने मिट्टी के खिलौने और अन्य वस्तुओं की जमकर खरीददारी की। शीतला अष्टमी को बासीड़ा नाम से भी जाना जाता है।   बासीड़ा पर गर्दभ की भी पूजा होती है, गर्दभ शीतला माता की सवारी है। इस मौके पर डॉ पूनमचंद भाटी ने बताया कि आज शीतला अष्टमी और सोमवार होने से भक्तों में दोगुना उत्साह है। सदैव की भांति मंदिर समिति द्वारा सजावट की गई। इसके साथ ही पिने के पानी और छाया की व्यवस्था की है, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो। सभी को कतार लगातार दर्शन करवायें जा रहें हैं। मैले में अनिल शर्मा,चन्द्रभान शर्मा,बाबुलाल झेडु, निखिल शर्मा, डॉ पूनमचंद भाटी,रक्षा देवी शर्मा,रोहन मोदी, रामचंद्र नाई,मोहित पारीक,मनोज कुमार, विशाल सैनी व राजू पिनारा ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

×