Header Ads

Breaking News
Loading...

मृतक दलीप कुमार की हत्या करने वाला व्यक्ति मृतक का ही नजदीकी रिश्तेदार पाया गया।

मृतक दलीप कुमार की हत्या करने वाला व्यक्ति मृतक का ही नजदीकी रिश्तेदार पाया गया।

अरडावतिया कॉलोनी, चिड़ावा में रात्री के समय घर में घुसकर दलीप कुमार की हत्या करने की वारदात का खुलासा, इनामी आरोपी गिरफ्तार

झुंझुनूं(चंद्रकांत बंका)पुलिस द्वारा घटना में शामिल व्यक्तियों की जानकारी देने वाले को 10,000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई थी।
• पुलिस अनुसंधान में सामने आया कि आरोपी प्रवीण की शादी मृतक की छोटी बेटी से न होने देने के कारण हत्या को अंजाम दिया गया।

     देवेन्द्र सिंह राजावत आर.पी.एस. कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक, जिला झुन्झुनू के निर्देशन में  फूलचंद मीणा आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान सैल झुन्झुनू के मार्गदर्शन में व  विकास धींधवाल आर.पी.एस. वृताधिकारी, वृत चिडावा के निकट सुपरविजन में  आशाराम गुर्जर पुनि. के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अरडावतिया कॉलोनी चिड़ावा में दिनांक 12.05.2025 रात्री को घर मे घुसकर मारपीट कर दलीप कुमार की हत्या करने की वारदात का खुलासा कर फरार 10000/- रूपये के ईनामी आरोपी प्रवीण को गिरफ्तार किया गया।
घटना विवरण- दिनांक 12.05.2025 को परिवादी श्री ऋषिकेश वार्ड नं. 17 अरडावतियों का मौहल्ला चिडावा ने उपजिला अस्पताल चिडावा मे रिपोर्ट दी कि दिनांक 11/12.05.2025 मध्य रात्रि को समय 1.25 एएम के करीब मेरे पिता हमारी घर की बैठक मे सो रहे थे तथा मैं व मेरी मम्मी अलग कमरे में सो रहे थे। तब अचानक से बैठक में से उठा पटक व मारपीट की आवाजें आने लगी। तब मेरी मम्मी ने मुझे जगाया तो हमने कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो बाहर से कुंडी लगने के कारण गेट नही खुला हमने पडौस मे रह रहे मेरे ताउजी मदनलाल टेलर को फोन किया व उनको घटना के बारे मे बताया। तब हमने बैठक मे जाकर देखा तो मेरे पिताजी लहुलुहान अवस्था मे पडे़ थे। जिन्हें अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा देकर झुंझुनू के लिए रैफर कर दिया। झुंझुनू से जयपुर हेतु रैफर कर दिया। मेरे पिताजी दलीप कुमार को जयपुर ले जाते हुंए मारपीट मे आई चोटो के कारण मेरे पिता मे रस्ते मे ही दम तोड दिया। मेरे बडे भाई कपिल पर प्रिती ने एक झुठा मुकदमा कर एफआईआर करवा दी थी। मेरा भाई काफी दिन जैल मे भी रहा था। हमारे द्वारा समझाईश करने पर प्रिति ने झुंझुनू कोर्ट मे सही सही बयान दिये व मेरे भाई पर कोई आरोप नहीं लगाया। इस बात से खफा होकर नाराज होकर प्रीति के जान पहचान वाले एवं उनके परिवार जनों ने मिलकर मेरे पिताजी की हत्या कर दी। इत्यादि रिपोर्ट पर अभियोग दर्ज कर अनुसधांन प्रारम्भ किया गया।
कार्यवाही विवरण-  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा एफएसएल टीम, डॉग स्कवॉड, एमओयू टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किये गये। मृतक दलिप कुमार के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। घटनास्थल के आस पास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये। एफआईआर में संदेह के आधार पर नामजद किये गये मुलजिमान से पूछताछ की गई। तकनीकी साक्ष्य संकलन किये गये। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये घटना का खुलासा कर मुलजिमान की गिरफ्तारी हेतु 10000 रूपये की ईनाम घोषणा की गई। टीम में लगे  अमित सिहाग कानि. 759 व  जितेन्द्र थाकन एचसी नं. 03 द्वारा घटना के आस-पास चैक किये गये सीसीटीवी कैमरों के आधार पर बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक युवक बार-बार दिख रहा है जिसका हुलिया मृतक की बड़ी बेटी रेखा के देवर प्रवीण से मिलता है व इसी प्रकार टीम के सदस्य श्री श्रवण कुमार कानि. नं. 174 वृत कार्यालय चिड़ावा को गोपनीय जानकारी मिली है कि मृतक की छोटी बेटी के विवाह की बात उसकी बड़ी  बहिन रेखा के देवर प्रवीण से चल रही थी जिसमें मृतक दलीप कुमार अड़गा उत्पन्न  कर रहा था इसी बात से नाराज होकर रेखा का देवर प्रवीण दलीप कुमार की हत्या कर सकता है। इसी आधार पर प्राप्त सूचनाओ की कड़ी से कड़ी मिलाकर व तकनीकी साक्षय संकलन कर दिनांक 22.05.2025 को प्रवीण को कुम्हारो की ढाणी तन बड़ाउ से दस्तायब कर बाद पूछताछ जुर्म साबित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी प्रवीण मृतक दलिप कुमार की बड़ी बेटी रेखा का सगा देवर था जो मृतक की छोटी बेटी से शादी करना चाहता था। मृतक दलिप कुमार अपनी छोटी बेटी की शादी प्रवीण से नही करना चाहता था। शादी नही करवाने की बात से नाराज होकर आरोपी प्रवीण ने रात्री को दलीप कुमार की हत्या कर दी। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाकर दिनांक 27 मई तक पीसी रिमाण्ड पर लिया जाकर अनुसंधान जारी है।
विशेष योगदान – श्रवण कुमार कानि0 न0 174 वृत कार्यालय चिड़ावा । अमित सिहाग कानि0 759  पुलिस थाना चिड़ावा  जितेन्द्र थाकन एचसी 03 साईबर सैल झुन्झुनू।
गठित साईबर  विकास धींधवाल आरपीएस वृताधिकारी वृत चिड़ावा । जितेन्द्र थाकन एचसी 03 साईबर सैल झुन्झुनू। श्रवण कुमार कानि. न0 174 वृत कार्यालय चिड़ावा । अंकित कुमार कानि. 522 पुलिस थाना चिड़ावा  सतीश कानि.  चालक 1035 वृत कार्यालय चिड़ावा  प्रमेश कानि. 216 वृत कार्यालय चिड़ावा।गठित टीम  आशाराम गुर्जर पुनि. थानाधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा रविन्द्र कुमार उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना सुलतान बलबीर सिंह चावला एचसी 2543 पुलिस थाना चिड़ावा। सुधीर सिंह एचसी 78 पुलिस थाना चिड़ावा अमित सिहाग कानि 759 पुलिस थाना चिड़ावा महेन्द्र कुमार कानि. 282 आसूचना अधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा अमित डाटिका कानि. 496 पुलिस थाना चिड़ावा बाबूलाल कानि. 1112 पुलिस थाना चिड़ावा। सुनिल कुमार कानि. 922 पुलिस थाना चिड़ावा। प्रदीप कानि. 1395 पुलिस थाना चिड़ावा उर्मिला म.कानि. 1393 पुलिस थाना चिड़ावा  जोगेन्द्र कुमार कानि. चालक 530 पुलिस थाना चिड़ावा। महेन्द्र कानि. 1340 पुलिस थाना सुलताना सत्यवीर कानि. 353 पुलिस थाना सुलताना  स्नेह कानि. 394 पुलिस थाना सुलताना गठित टीम नं शशींकात एचसी 95 प्रभारी एजीटीएफ टीम झुन्झुनू कैम्प चिड़ावा। संदीप कानि 345 एजीटीएफ टीम झुन्झुनू कैम्प चिड़ावा। पंकज कानि 203 एजीटीएफ टीम झुन्झुनू कैम्प चिड़ावा। हरिश कानि 925 एजीटीएफ टीम झुन्झुनू कैम्प चिड़ावा। राजवीर कानि 221 चालक एजीटीएफ टीम झुन्झुनू कैम्प चिड़ावा।
गिरफ्तार मुल्जिम– प्रवीण पुत्र जगदीश प्रसाद जाति कुमावत उम्र 26 साल निवासी कुम्हारो की ढाणी तन बडाउ पुलिस थाना खेतड़ी नगर जिला झुन्झुनू राजस्थान।
आपराधिक रिकॉर्ड गिरफ्तार मुल्जिम प्रवीण –

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

×