Header Ads

Breaking News
Loading...

प्रतापपुरा के समसपुर में बबलू चौधरी का भव्य स्वागत, दो सड़कों के निर्माण की घोषणा की

प्रतापपुरा के समसपुर में बबलू चौधरी का भव्य स्वागत, दो सड़कों के निर्माण की घोषणा की

झुन्झुनू(चंद्रकांत बंका)ग्राम पंचायत प्रतापपुरा के समसपुर गांव भाजपा नेता बबलू चौधरी का भव्य स्वागत किया गया। पंचदेव मंदिर से लेकर समसपुर तक बाइक रैली से उनकी अगुवाई की गई। बबलू चौधरी के प्रयासों से पंचायत में 4 सड़कों के लिए बजट पास हुआ, इसके लिए ग्रामीणों ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। मूसलाधार बारिश में भी लोग डटे रहे और भाजपा के प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया। बबलू चौधरी ने ग्राम समसपुर में मुख्य सड़क (सीसी रोड़) और मेडिकल कॉलेज से शिवालय होते हुए अंडर पास तक डामर सड़क बनवाने की घोषणा की। बबलू चौधरी ने कहा कि मैं भले चुनाव हार गया, लेकिन मैंने हौसले के साथ विकास कार्य किए। भाजपा के इस शासन में आपको और भी कई सौगातें मिलेंगी।

इस दौरान शिक्षाविद् हरीश चाहर, झुंझुनूं नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष बुधराम सैनी, भडौंदा खुर्द सरपंच कृष्ण झाझड़िया, चनाना सरपंच चरण सिंह, सतपाल भैड़ा प्रतापपुरा, उदावास सरपंच सुमन सिहाग, पूर्व उपसभापति प्रतिनिधि राजू मारीगसर, खाजपुर पंचायत समिति सदस्य सरोज, भडौंदा खुर्द पंचायत समिति सदस्य सुशीला, बुडाना के पूर्व सरपंच दिलीप कृष्णिया, बगड़ विकास न्यास अध्यक्ष सुरेंद्र राठौड़, पूनम नाथ जी महाराज, विजेंद्र मील, पातुसरी के पूर्व सरपंच अजय चौधरी, देरवाला सरपंच राकेश मोटसरा, भडौंदा कलां सरपंच सुरेंद्र, आबुसार सरपंच रोहिताश, सुलताना नगरपालिका चेयरमैन घीसाराम चावरिया, बिशनपुरा सरपंच मनीष, प्रतापपुरा के पूर्व सरपंच ताराचंद पूनिया, चनाना पंचायत समिति सदस्य सुमन देवी, माखर पंचायत समिति सदस्य नंदलाल, कालीपहाड़ी पंचायत समिति सदस्य दशरथ सिंह, किशोरपुरा पंचायत समिति सदस्य राजेश डारा, पूर्व सरपंच प्रतापपुरा अनार देवी, ग्राम विकास अधिकारी पीयूष भारद्वाज समेत कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए। 

इस दौरान कैप्टन गुलझारी, सतवीर चाहर, हरफूल सिंह चाहर, राकेश मांजू, सीताराम शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, महेश फोगाट, ओमप्रकाश डूडी, भाल शर्मा, अजय शर्मा, जगदीश डूडी, संजीव चाहर, विकास श्योराण, सुभाष चाहर, फूलचंद चाहर, हवा सिंह भैड़ा, सुबेसिंह कटेवा, रिछपाल भैड़ा, पवन खटकड़, नरेंद्र भैड़ा, कैप्टन यूनुस खान, महेंद्र गुर्जर, रईस भैड़ा, सुनील पूनिया, रामकरण भैड़ा, मोहनलाल बोयल, प्रदीप मीणा, मनीष मीणा समेत बड़ी संख्या ग्रामीण व मातृ शक्ति उपस्थित रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

×