Header Ads

Breaking News
Loading...

भोबिया विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियो को निःशुल्क टेबलेट वितरण योजना के तहत सम्मानित किया गया।

भोबिया विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियो को निःशुल्क टेबलेट वितरण योजना के तहत सम्मानित किया गया।

पिलानी(चंद्रकांत बंका) ब्लॉक पिलानी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोबिया में निःशुल्क टेबलेट वितरण योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियो को टेबलेट प्राप्त होने पर विद्यालय प्रांगण में सम्मानित किया गया। सम्मानित विद्यार्थियो में सत्र 2022-23 की 10वीं कक्षा कीj अंकिता मान पुत्री अनिल मान भोबिया व शुभम पुत्र रणजीत ढक्करवाल शामिल हैं। विद्यालय प्रधानाचार्य सरिता कुमारी द्वारा विद्यार्थियो को सम्मानित किया गया और उनकी उपलब्धियों की सराहना की गई।
इस अवसर पर सुभाष चंद्र मान, सुरेंद्र कुमार आलडिया, हितेश शिल्ला, नितिन शिल्ला आदि लोग मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

×