खैरथल इलाके में लगातार डॉग बाइट्स के मामले बढ़ते जा रहे जिससे आवारा कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अगर आपके आसपास भी आवारा कुत्ते घूम रहे हैं तो उनसे आप सावधान हो जाइए. कहीं यह स्ट्रीट डॉग आपके लिए खतरनाक साबित ना हो जाए. करीब 15 दिन में मासूम बच्ची के ऊपर आवारा आवारा कुत्तों के हमला करने की ये तीसरी घटना है. जिसमें पहली घटना 1 जनवरी को खैरथल के किरवारी गांव में हुई थी जिसमें 7 साल की बच्ची को जगह-जगह से नोंच-नोंच कर मार डाला. इसके बाद प्रशासन ने अलग-अलग क्षेत्र में आवारा कुत्तों को पड़कर वैक्सीनेशन करने का अभियान चलाया था.
https://ift.tt/SubE8YM from राजस्थान News in Hindi, राजस्थान Latest News, राजस्थान News https://ift.tt/f3Wuwci
0 टिप्पणियाँ