Header Ads

Breaking News
Loading...

महेश‌ बसावतिया ने शिक्षा मंत्री से की शिष्टाचार भेंट

महेश‌ बसावतिया ने शिक्षा मंत्री से की शिष्टाचार भेंट 

झुंझुनूं(चंद्रकांत बंका) विप्र सेना के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश बसावतिया ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से उनके जयपुर आवास पर शिष्टाचार भेंट की । इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा मंत्री का विप्र सेना का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया व झुंझुनूं में भजनलाल शर्मा की डबल इंजन सरकार द्वारा किए गये विकास कार्यों को लेकर चर्चा करने साथ झुंझुनूं जिले के विकास को डबल इंजन सरकार की संवेदनशीलता इसी से प्रदर्शित होती है कि शेखावाटी को यमुना जल का सपना  जल्द ही साकार होकर यथार्थ के धरातल पर दिखाई देगा । इस अवसर पर उनके साथ अभिषेक जोशी मंड्रेला व अनिरूद्ध चौमाल , जितेन्द्र शर्मा सांखू आदि मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

×