Header Ads

Breaking News
Loading...

पीएम किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त जारी, सरदारशहर केविके में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

 


चूरू, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त किसानों को समर्पित की। कार्यक्रम में उन्होंने देश के 9.70 करोड़ पात्र किसानों के बैंक खातों में 20 हजार 500 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी से हस्तांतरित की गई। इस अवसर पर जिले के सरदारशहर उपखंड मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम वीसी के जरिए राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से जुड़ा रहा। इसी के साथ प्रत्येक पंचायत समिति व ग्राम पंचायत में भी कार्यक्रम का प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर चूरू विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि केन्द्र व राज्य की डबल इंजन की सरकार किसानों के हित के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की है। हमारी सरकार का ध्येय किसानों की समृद्धि है।
इस अवसर पर जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला उप प्रमुख महेंद्र न्यौल, राजकरण चौधरी, मधुसूदन राजपुरोहित,  गिरधारीलाल पारीक, श्योकरण पोटलिया, हिमांशु दूगड़, श्रीचन्द सिद्ध आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
कृषि संयुक्त निदेशक राजकुमार कुलहरी, सहायक निदेशक कुलदीप शर्मा, कृषि अधिकारी रामवतार शर्मा ने कृषि विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कॉपरेटिव एमडी मदनलाल शर्मा ने ऋण एवं बैंकिंग योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के करीब 2 लाख 20 हजार किसानों को लगभग 44 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की गई है।
कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी मुकेश शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी, तहसीलदार रतनलाल मीणा, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक हरीश रछोया, रमेश चौधरी, ओमप्रकाश इन्दोरिया, डॉ रमन जोधा, श्याम बिहारी, कानाराम, रमेश फोगाट, प्रभुराम पूनिया सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। संचालन हरफूल सारण ने किया।
---

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

×