Header Ads

Breaking News
Loading...

न्यूरोसर्जरी और इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी में आई नई तकनीकों पर विशेषज्ञों ने दी जानकारी

 


 इटर्नल हॉस्पिटल जयपुर के विशेषज्ञों ने बताया, नवीनतम तकनीकों से आसान हुआ इलाज
चूरू, । होटल शक्ति पैलेस में चिकित्सा विज्ञान के दो अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्रों के न्यूरोसर्जरी और इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी में आई नवीनतम तकनीकों की जानकारी देने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। होटल शक्ति पैलेस में आयोजित इस आयोजन में सीनियर न्यूरोसर्जन डॉ. हिमांशु गुप्ता और सीनियर इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट डॉ. मनीष राजपूत ने अपने-अपने क्षेत्र में हो रहे अत्याधुनिक तकनीकी नवाचारों पर विस्तार से चर्चा की। डॉ. मनीष राजपूत ने बताया कि इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी अब कई गंभीर बीमारियों का बिना ऑपरेशन इलाज देने में सक्षम हो गई है। उन्होंने बताया कि लीवर कैंसर, गर्भाशय की गांठ, प्रोस्टेट की समस्या और वेरिकोज वेन्स जैसी समस्याओं का इलाज अब इमबोलाइजेशन तकनीक से संभव है, जिसमें खून की आपूर्ति रोककर ट्यूमर को छोटा कया जाता है। डीप वेन थ्रॉम्बोसिस में कैथेटर के माध्यम से थक्के घोलने की तकनीक अपनाई जाती है। जिससे मरीज को तुरंत राहत मिलती है। नीडल बायोप्सी, ड्रेनेज और अन्य जटिल प्रक्रियाएं अब दर्दरहित तरीके से और कम समय में की जा रही हैं। वहीं डॉ. हिमांशु गुप्ता ने न्यूरोसर्जरी के क्षेत्र में माइक्रोस्कोपिक और एंडोस्कोपिक तकनीकों के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने बताया किकृ ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी अब माइक्रो न्यूरोसर्जरी, ब्रेन नेविगेशन और एंडोस्कोपिक तकनीकों से अधिक सुरक्षित और सटीक हो गई है। हेड इंजरी के मामलों में इंट्राक्रेनियल प्रेशर मॉनिटरिंग, एमआर ट्रैक्टोग्राफी और सीटी-बेस्ड निर्णय प्रणाली की मदद से जीवन रक्षक फैसले लिए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि नई तकनीकों की मदद से ऑपरेशन के बाद रिकवरी तेज हो गई है, अस्पताल में भर्ती रहने का समय घटा है और मरीज जल्दी सामान्य जीवन में लौट पा रहे हैं। इस अवसर पर चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े कई स्थानीय डॉक्टर, पत्रकार और नागरिक उपस्थित रहे। विशेषज्ञों ने उम्मीद जताई कि चुरू जैसे शहरों में भी आधुनिक चिकित्सा तकनीकों की पहुंच बढ़ेगी और गंभीर रोगों के इलाज में शहरवासियों को राजधानी स्तर की सुविधाएं स्थानीय रूप से मिल सकेंगी। डॉक्टरों ने जानकारी में कहा कि इटर्नल हॉस्पिटल की चेयरपर्सन मंजू शर्मा निरंतर चिकित्सको से परामर्श कर हॉस्पिटल में उत्तम एवं नवीनतम उपकरणों का इंस्टाल कर समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए सटीक उपचार पर फोकस करती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

×