बीदासर (महेश भोभरिया) कस्बे के बीदासर ढढैरू मार्ग पर रविवार की सुबह ऑटो से उतर कर मुख्य सड़क पार कर ननिहाल जा रही दो सगी बहिनें ट्रेक्टर ट्रोली की चपेट में आने से एक 6 वर्षीय कृष्णा पुत्री श्रवण राम मेघवाल निवासी ढिगारीया की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई, तथा दो वर्षीय छोटी बहिन किरण गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में मोहल्ले के लोगों ने इलाज हेतु राजकीय सीएचसी लेकर गए जहां चिकित्सकों ने किरण का प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बहिनें अपनी माता के साथ ननिहाल भाई के घर राखी बांधने जा रही थी कि मां बेटीयां ननिहाल के घर भाई से मिली ही नही कि उससे पहले सड़क पार करते समय दोनों बहिनें ट्रेक्टर ट्रोली की चपेट में आ गई। घटना के बाद ट्रेक्टर ट्रोली का चालक मौके पर ही वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को राजकीय सीएचसी पहुंचाया। पुलिस ने मृतका के मामा डुंगरराम मेघवाल की लिखित रिपोर्ट पर वाहन चालक के खिलाफ वाहन को तेज गति व गफलत से चलाते हुए टक्कर मारने का मामला दर्ज कर पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
0 टिप्पणियाँ