Header Ads

Breaking News
Loading...

सिविल न्यायालय का चौथा स्थापना दिवस मनाया।




बीदासर (महेश भोभरिया) सिविल न्यायालय का चौथा स्थापना दिवस शनिवार को बार संघ के सभा भवन में समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अरविंद चौधरी ने की। समारोह की मुख्य अतिथि सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सरीता कायथ सहित अन्य अतिथियों ने स्थापना दिवस का कैक काटा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल न्यायाधीश कायथ ने कहां कि बार और बैंच के बीच सामजस्य आवश्यक है, उन्होंने नए अधिवक्ताओं को हिदायत देते हुए कहां कि न्यायालय में आने वाला कोई भी मामला हो, उस फाइल को सही पढे और समझे व कभी भी पक्षकारों के बयान या जिरह का समय आये तो निसंकोच पैरवी के लिए तैयार रहें। इस मौके पर न्यायाधीश ने स्थापना दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को बार संघ के अध्यक्ष अरविंद चौधरी, संरक्षक दीनदयाल प्रजापत, पूर्व अध्यक्ष रघुवीर भामूं, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मो.शाहीद सोलंकी, आमीन शेख, लालचंद जाट आदि अधिवक्ताओं ने संबोधित किया। इससे पहलें अतिथियों का माला-साफा पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बीदासर थानाधिकारी कैलाश चंद्र यादव, सांडवा थानाधिकारी करतारसिंह, राजलदेसर थानाधिकारी कमलेश कुमार, सहायक लोक अभियोजक धीरज तिवाड़ी, बारसंघ सचिव गोवर्धन सिंह, कोषाध्यक्ष सज्जन चोटियां, एडवोकेट परमानंद बिजारणियां, आरती डूंखवाल, गौतम सैनी, तिलोक पिलानियां, अख्तर सोलंकी, गोविंद मेघवाल, ईरफान सोलंकी, मनोज प्रजापत, वसीम कानूनीया, गोविंद जाखड़, प्रैम सैनी, राधाकिशन धेडू, पंकज गुसाईंवाल सहित अनेक अधिवक्ता एवं न्यायिक कर्मचारी मौजूद थे। मंच संचालन बारसंघ उपाध्यक्ष महेश छापोला ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

×