Header Ads

Breaking News
Loading...

पौधारोपण कर सार संभाल का संकल्प लिया।

 


बीदासर (महेश भोभरिया) कस्बे के दरीबा स्थित ग्रीन बिग्रेड टीम के तत्वाधान में दरीबा गौशाला स्थित बैनाथा मार्ग पर पौधारोपण कार्यक्रम टीम के अध्यक्ष पवन कुमार पारीक व समाजसेवी गजानंद लोहिया के सानिध्य में किया गया। इस अवसर पर मुख्य सड़क मार्ग पर टीम द्वारा 40 पौधे लगाकर सार संभाल की जिम्मेदारी ली। पौधारोपण कार्यक्रम में मोनू जाखड़, चंद्र प्रकाश खुडीया, हनुमान मारोठिया, ओम प्रकाश किरोड़ीवाल, मालाराम दर्जी, जंवरी मल गर्ग, अमर चंद मारोठिया, कालू किरोड़ीवाल, चंद्र प्रकाश नाई, शंकर, हेमराज मेघवाल, प्रदीप भोभरीया सहित टीम के अनेक सदस्यों ने पौधारोपण किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

×