Header Ads

Breaking News
Loading...

डॉ. मेहरा पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक बने



चूरू, । राजकीय बहुउद्देश्य पशु चिकित्सालय चुरु के उप निदेशक डॉ. सुनील मेहरा को पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक के पद पर लगाया गया है। शुक्रवार को डॉ. मेहरा ने पदग्रहण किया। गोपालन अधिकारी डॉ. बीआर बॉयल, डॉ. इम्तियाज खान, डॉ. नीतू ढाळा, पशुधन प्रसार अधिकारी पीरू सिंह राठौड., प्रल्हाद राय व पशुधन निरीक्षक भंवरलाल डूडी, कविता कुमारी, विकास भास्कर व ऑफिस स्टाफ ने डॉ. मेहरा का स्वागत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

×