श्रीगंगानगर। शहर में गुरुवार रात व शुक्रवार को दिन में हुई बारिश ने रामनगर (पुरानी आबादी) क्षेत्र के जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। बारिश के कारण जलभराव और बुनियादी सुविधाओं की बाधाओं से जूझ रहे लोगों की स्थिति का जायजा लेने के लिए पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन प्रभावित इलाकों का दौरा किया।
दौरे के दौरान गौड़ ने पुरानी आबादी में स्थित गंदे पानी के गड्ढे का निरीक्षण किया। मौके पर ही उन्होंने जिला कलेक्टर डॉ. मंजू से फोन पर बातचीत कर तत्काल सिल्ट (कीचड़) हटवाने की मांग की, ताकि गड्ढे में अतिरिक्त बारिश का पानी छोड़ा जा सके और सड़कों पर जलभराव की स्थिति से राहत मिले। पूर्व विधायक ने कहा, जब तक नालों और गड्ढों की सिल्ट नियमित रूप से नहीं निकाली जाएगी, तब तक वर्षा जल की निकासी सुचारु नहीं हो सकती। बारिश के पानी का सड़क और गलियों में भरा रहना आमजन के लिए गंभीर समस्या बन गया है।
उन्होंने ताराचंद वाटिका रोड, काली माता मंदिर क्षेत्र और माइक्रोवेव टावर के पीछे स्थित निचले इलाकों का भी दौरा किया और बताया कि इन क्षेत्रों की स्थिति अत्यंत दयनीय है। यहां घर-घर में पानी घुस गया है, जिससे पीने के पानी, भोजन और स्नान जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए लोग संघर्ष कर रहे हैं गौर करने वाली बात है कि बारिश के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी जलनिकासी की व्यवस्था पर्याप्त नहीं हो सकी है और क्षेत्र में अभी भी काफी मात्रा में पानी जमा है।
0 टिप्पणियाँ