चूरू, । लाइन्स क्लब चूरू समर्पण द्वारा समय-समय पर जिला कारागृह में सेवा कार्य किये जाते हैं। रविवार को लॉयन गणेश शर्मा द्वारा अपने पिता लॉयन लक्ष्मीनारायण शर्मा की पुण्य तिथि पर 208 बंदियों को भोजन प्रसाद दिया गया। इस अवसर पर क्लब के प्रांतीय सचिव डॉ. कमल वशिष्ठ ने कहा कि कारागृह में भौतिक सुविधाएं देने और बंदियों के चारित्रिक विकास के लिए क्लब समर्पित है। शिक्षाविद ओमप्रकाश तंवर ने बंदियों से पुस्तक पठन की जानकारी ली और नियमित अध्ययन के लिए प्रेरित किया। क्लब प्रवक्ता राजेन्द्र मुसाफ़िर ने कहा कि जीवन में प्रेम-सद्भाव के साथ निस्वार्थ मानवता की सेवा करना ही धर्म-पालन है। जेल अधीक्षक नरेन्द्र कुमार स्वामी की अनुमति से जेल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य प्रहरी महेन्द्र सिंह, प्रहरी मुकेश कुमार खीचड़, नरेश कुमार कस्वां, सांवरमल मीणा, प्रदीप कुमार मीणा, मेनका शर्मा, जयप्रकाश शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा। इससे पूर्व लॉयन डॉ. कमल वशिष्ठ और सीमा वशिष्ठ ने चूरू के गायत्री नगर में तंबू में निवास कर रहे लुहार परिवार को छत बनाने के लिए दो बड़ी लोहे की टिन भेंट की।
DAINIK HAMARA GAGAN NEWS PAPER
About
Churu Rajasthan Dainik Hamara Gagan News Paper, Hamara Gagan News Digital, Web Live TV, Mobile Tv | Hindi News Digital Media, Public Platform Website राजनीति, क्राईम, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल व केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का आमजन तक पहुचाना, जनहित के मुद्वो को उठाना सहित नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। http://hamaragagan.page अगर आप भी अपने क्षेत्र की खबरो को हमारे साथ सम्मलित करना एवं हमारे साथ टीम में जुड़कर कार्य करना चाहते है तो 9461604183 पर WhatsApp करें
0 टिप्पणियाँ