चूरू, । चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने मंगलवार को जिले के घांघू ग्राम पंचायत स्थित शहीद राजेश कुमार फगेड़िया राउमावि का अवलोकन किया व विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। इसी के साथ उन्होंने ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ही शहीद हवलदार लखूसिंह राबाउमावि का भी अवलोकन किया।
इस दौरान प्रताप सिंह कुमावत, जगदीश खेड़ीवाल, सफी मोहम्मद गांधी, सुनिल, रामरख, शिशराम, सजाद खान, सीमा मीणा, मनोज सेवदा, बिन्दु कविया, बाबूलाल गुर्जर, पूनम मीणा, अरविंद सैनी, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ