Header Ads

Breaking News
Loading...

चतुर्भुज गोस्वामी लघु उद्योग भारती इकाई के संयोजक नियुक्त



चूरू़, । लघु उद्योग भारती की रतनगढ़ इकाई के सदस्यता अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई। रीको इंडस्ट्रियल एरिया के सीता हैंडीक्राफ्ट में आयोजित बैठक के मुख्य अतिथि लघु उद्योग भारती, जयपुर प्रांत के अध्यक्ष महेंद्र मिश्रा थे। मिश्रा ने लघु उद्योग भारती के वर्चस्व की चर्चा करते हुए उद्योग संबंधी विभिन्न समस्याओं के निराकरण में इसकी भूमिका को रेखांकित किया। विशिष्ट अतिथि जयपुर प्रांत के उपाध्यक्ष विष्णु अवतार शर्मा, कार्यकारी सदस्य दौलत तंवर और चूरू इकाई के अध्यक्ष  सुभाष जांगिड़ ने भी बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित किया। लघु उद्योग भारती इकाई, रतनगढ़ का गठन करने के लिए उद्यमी चतुर्भुज गोस्वामी को संयोजक नियुक्त किया गया, गोस्वामी ने रतनगढ़ क्षेत्र की उद्यम इकाइयों की ज्वलंत समस्याओं से मुख्य अतिथि को अवगत करवाया। रतनगढ़ रीको औद्योगिक संघ के अध्यक्ष धन्नाराम सुथार ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सीताराम जांगिड़, देवेंद्र यादव, राधाकृष्ण जांगिड़, सीताराम शर्मा, राधाकृष्ण सैनी, लीलाधर सराफ, गोविंद सोनी, पवन सिंह, राहुल यादव, महेश सैनी सहित लगभग 70 उद्यमी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अनिरुद्ध गोस्वामी ने किया। कार्यक्रम के पश्चात अतिथिगणों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

×