बीदासर (महेश भोभरिया) सावन माह के अंतिम सोमवार की रात्रि में शिवालयों में होने वाली महाआरती में शिव भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। दरीबा के भूतनाथ महादेव मंदिर में शिवलिंग का विशेष श्रृंगार किया गया तथा सांय कालीन 56 भोग महाप्रसाद की झांकी सजाई गई। महाआरती के बाद मंदिर प्रांगण में विभिन्न देवी देवताओं की आकर्षण झांकियों का प्रदर्शन किया गया, तथा श्रद्धालुओं को 56 भोग के महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर बाबा भूतनाथ महादेव मंदिर समिति की ओर से झांकियों में प्रदर्शन करने वाले बच्चों को समिति के अध्यक्ष संदीप सुथार, मनमोहन शर्मा, अशोक शर्मा, बजरंग लाल मारोठिया, पंडित सुशील शर्मा, लालचंद गर्ग, किशोर छापौला, श्रीराम छापौला, चंपालाल नाराणिया, रोहित जांगिड़, सहीराम मारोठिया ने पुरस्कार देकर सम्मान किया गया।
0 टिप्पणियाँ