Header Ads

Breaking News
Loading...

लोहिया कॉलेज में बॉटनी अभ्यर्थियों का मॉक इंटरव्यू आयोजित – आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति दोनों पर मिला मार्गदर्शन



– विशेषज्ञ पैनल ने की विषय परख मूल्यांकन, प्रतिभागियों ने बताया उपयोगी अनुभव

चूरू, । राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू — जो राज्य सरकार द्वारा मॉडल कॉलेज तथा उत्कृष्टता केंद्र के रूप में मान्यता प्राप्त है — में आज दिनांक 5 अगस्त, 2025 को RPSC सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा (बॉटनी विषय) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए मॉक इंटरव्यू सत्र का आयोजन किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) एवं नवाचार, कौशल विकास तथा प्लेसमेंट समिति की संयुक्त पहल पर संपन्न हुआ।
दिन की शुरुआत नवाचार प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. शांतनु डाबी द्वारा एक संक्षिप्त ice-breaking session से की गई, जिसमें प्रतिभागियों को साक्षात्कार पूर्व तनाव से उबारने, आत्मविश्वास बढ़ाने तथा समूह में सहज संवाद स्थापित करने के लिए प्रेरित किया गया। इस प्रारंभिक सत्र ने अभ्यर्थियों को पूरे दिन के लिए सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया।
मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. (डॉ.) मंजू शर्मा ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में प्रतिभागियों से कहा कि यह सत्र केवल अभ्यास भर नहीं है, बल्कि यह आपकी तैयारी को वास्तविक धरातल पर परखने का अवसर है। उन्होंने आगे सभी उपस्थित अभ्यर्थियों को आगामी विषयों के मॉक इंटरव्यू शेड्यूल की जानकारी भी दी, और इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
साक्षात्कार पैनल की अध्यक्षता महाविद्यालय के वनस्पति विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. प्रशांत कुमार ने की। बॉटनी विषय के विशेषज्ञ के रूप में प्रो. मुकेश मीणा (एसोसिएट प्रोफेसर) एवं डॉ. आशिष शर्मा (सहायक आचार्य) — दोनों वनस्पति विज्ञान विभाग, राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू से — ने प्रतिभागियों से विषयगत एवं साक्षात्कार-उन्मुख प्रश्न पूछे और उत्तरों पर बिंदुवार प्रतिक्रिया दी।
सत्र की संरचना इस प्रकार बनाई गई थी कि प्रत्येक प्रतिभागी को एक-एक कर मुख्य साक्षात्कार का अनुभव मिल सके। उसके बाद समूह चर्चा के माध्यम से प्रस्तुति, संवाद शैली, आत्मविश्वास और विषय समझ पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
प्राचार्य प्रो. (डॉ.) मंजू शर्मा ने बताया कि आगामी मॉक इंटरव्यू शेड्यूल इस प्रकार है —
7 एवं 8 अगस्त – प्राणी विज्ञान (Zoology)
15 सितंबर – रसायन विज्ञान (Chemistry)
18 सितंबर – भूगोल (Geography)
24 सितंबर – संस्कृत (Sanskrit)
 
पंजीकरण शुल्क: ₹850 मात्र
पंजीकरण हेतु संपर्क करें: डॉ. शांतनु डाबी, प्रभारी – नवाचार प्रकोष्ठ
कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में एम.एससी. जूलॉजी एवं बॉटनी के विद्यार्थियों पूजा शर्मा, सुहानी पाल एवं संदीप ने समर्पित सहयोग प्रदान किया।
प्रतिभागियों ने आयोजन को अत्यंत उपयोगी, दिशा देने वाला और आत्मविश्वास बढ़ाने वाला अनुभव बताया। इस मॉक इंटरव्यू सत्र ने न केवल उनकी विषय आधारित तैयारी को निखारा, बल्कि उन्हें वास्तविक साक्षात्कार के माहौल से भी परिचित कराया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

×