चूरूः चूरू शनिवार को भारतीय सेना के तकनीकी सूबेदार मेजर नारायण सिंह कस्वां ईएम सेन्टर सिकंदराबाद से सेवानिवृत होकर दोपहर चूरू रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां सैनिक लैब के संचालक राहुल कस्वां के नेतृत्व में उनका माला साफा पहनाकर व गुलदस्ता भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद खुली गाड़ी में बैठाकर जुलूस के रूप में घर पहुंचे जहां पर परिवारजन इष्ट मित्रों व समाज बन्धुओं ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर राहुल कस्वां ने बताया कि सुबेदार नारायण सिंह का कारगिल युद्ध में भी योगदान रहा। भारतीय सेना में उत्कृष्ट कार्य करने पर ये स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सूबेदार सोहन, विकास स्वामी एमएस डिफेंस संचालक, हरिराम शर्मा, सुशील स्वामी, रणजीत राहड़, सुरेंद्र बुडानिया, सुरेंद्र कस्वां, अधिवक्ता रमेश राहड़, सरपंच सुरेंद्र, श्रवण कुल्हरी, विष्णु हुड्डा, सुबेदार लक्ष्मण सिंह, सरिता कस्वां, अर्चना कस्वां, शुभम एनजीओ संचालक, प्रिया, मनीष, जय कस्वां, तनसुख सहित शहर के गणमान्यजन उपस्थित थे। सूबेदार मेजर नारायण सिंह कस्वां ने सभी का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ