Header Ads

Breaking News
Loading...

सीताराम भोभरिया बने बीदासर गौशाला के अध्यक्ष।



बीदासर (महेश भोभरिया) श्री बीदासर गौशाला के अध्यक्ष हनुमान मल बैंगानी का गत दिनों निधन होने पर रिक्त हुए अध्यक्ष पद पर रविवार को गौशाला के अध्यक्ष पद पर पालिका अध्यक्ष सीताराम भोभरिया को सर्व सम्मति से चुना गया। चुने गए अध्यक्ष सीताराम भोभरिया का गौशाला के पदाधिकारी मालचंद दर्जी, नंदलाल छापोला, रमेश कुमार टांटिया, कटार सिंह जाखड़, दानमल बांठिया, जेठाराम यादव, अमरचंद किरोड़ीवाल, जेठमल राठौड़ सहित अनेक सदस्यों ने भोभरिया का माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

×