Header Ads

Breaking News
Loading...

गोगा भक्त बेगराज करोड़ीवाल मुक्तिधाम में वृक्षारोपण करते हुए



चूरू,। प्रतिभा नगर पिथाणाजोडा के पीछे सर्व समाज मुक्तिधाम में गोगा भक्त अपनी 84 वर्ष की उम्र में भी अपनी टीम के साथ वृक्षारोपण करते हुए आज की युवा पीढ़ी को प्रेरणा देते हैं की आने वाले समय में यह वृक्ष ही अपने को ऑक्सीजन एवं शुद्ध हवा प्रधान करेंगे उन्होंने कहा की धार्मिक स्थान पर एवं मुक्तिधाम में ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाना चाहिए वह सुबह 5रू30 बजे इस मुक्ति धाम में आकर वृक्ष को की देखभाल उसमें पानी देना एवं बेजुबान पक्षियों के लिए दाना डालना उनकी दिनचर्या बनी रहती है इस उम्र में भी इनका सेवा करने के साथ साथ वह दो महीने सावन में भादवा में गोगाजी महाराज की भक्ति भी करते हैं आज अपनी टीम के सोहनलाल कड़वा सरिया, श्याम लाल स्वामी, धनराज रूयला, नानूराम गॉड, मामराज, राजेश, विकास, कुशल कुमार आदि ने वृक्षारोपण में अपनी सहयोगी भूमिका निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

×