कुलदीप व्यास अणुव्रत समिति के अध्यक्ष मनोनीत
चूरू,। जनसाधारण में मानवीय मूल्य विकसित कर सन्मार्ग की ओर प्रेरित करने वाला और नैतिकता जगाने वाला अभियान है अणुव्रत आंदोलन। ये विचार जैन विश्व भारती, लाडनूं के उपाध्यक्ष भामाशाह जोधराज बैद ने तेरापंथ भवन में अणुव्रत समिति एवं तेरापंथ सभा की बैठक में अभिव्यक्त किए। इस अवसर पर धार्मिक, सामाजिक और शैक्षिक गतिविधियों में पूर्ण सक्रियता के साथ सहभागिता निभाने वाले राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवा निवृत्त सी बी ई ओ कुलदीप व्यास को सर्व सम्मति से अणुव्रत समिति, रतनगढ़ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। समाजसेवी मोतीलाल तातेड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक का शुभारंभ तारा देवी दूगड़ द्वारा प्रस्तुत नवकार मंत्र से हुआ। पूर्व में एक दशक से भी अधिक समय तक अणुव्रत समिति, रतनगढ़ के अध्यक्ष रहे वैद्य बालकृष्ण गोस्वामी ने अणुव्रत आंदोलन की विशिष्टताएं बताते हुए इसको गति प्रदान करने का आह्वान किया। अखिल भारतीय अणुव्रत ट्रस्ट के न्यासी डालमचंद बैद एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष संतोष कुमार इंदौरिया आदि ने कहा कि विविध क्षेत्रों में निस्वार्थ भाव से सेवा प्रदान कर रहे व्यास के नेतृत्व में अणुव्रत समिति द्वारा विभिन्न गतिविधियां व्यवस्थित रूप से संपादित हो सकेगी। समिति द्वारा विगत चार वर्षों में किए गए कार्यों की जानकारी सचिव रामचंद्र पारीक ने दी। निवर्तमान अध्यक्ष तेजपालसिंह गुर्जर ने व्यास को पद की शपथ दिलाई और सभी का आभार प्रकट किया। वासुदेव चाकलान, सुरेश कुमार मुरारका, पं ललित मोहन शास्त्री आदि ने अणुव्रत पर अपने विचार प्रकट किए। बैठक में तेजकरण सिपानी, विजयसिंह भूतोडिया, बद्रीप्रसाद पारीक, वासुदेव चकलान, कुलदीप चौधरी, पूनमचंद दूगड़, मनोज जोशी, नथमल तातेड, ललित चौधरी, मांगीलाल स्वामी, राजकुमार बैद, जुगराज हीरावत, बाबूलाल दूगड़, आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ