मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन, जिला मुख्यालय पर आयोजित हुआ 'आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस' का जिला स्तरीय कार्यक्रम, चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, जिला उप प्रमुख महेंद्र न्यौल सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी व जिलेभर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं रहीं मौजूद, बांधी राखी— मनाया रक्षाबंधन
चूरू, । जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में मंगलवार को 'मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन— आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस' का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वीसी के जरिए जुड़ा रहा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, जिला उप प्रमुख महेन्द्र न्यौल, सीईओ श्वेता कोचर सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि व आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताएं मौजूद रहीं।
इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि प्रदेश की भजनलाल सरकार महिलाओं के सम्मान व सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बहनों के सुरक्षित भविष्य के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित करने का काम किया है। हमारी सरकार ने महिलाओं का मान बढ़ाते हुए विधानसभा व लोकसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है। हमारी सरकार किसान, महिला, युवा व गरीबों के कल्याण के लिए सतत प्रयास कर रही है।
उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विभिन्न मरम्मत आदि की आवश्यकता होने पर विधायक मद से स्वीकृत करेंगे। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सुदृढ़ व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के समन्वय से सक्रिय प्रयास किए जाएंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं केन्द्र पर आने वाले बच्चों की समुचित देखभाल करें व अच्छी शिक्षा दें। आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों को सुपोषित व सुशिक्षित बनाने के लिए निरंतर प्रयास करें।
जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश की महिलाओं के सुरक्षा व सम्मान के साथ बड़े भाई का दायित्व निभा रहे हैं। सुदृढ़ व विकसित समाज के लिए आवश्यक है कि महिलाओं को समुचित अवसर मिलें। हमारी सरकार का संकल्प है कि प्रत्येक महिला को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले और समुचित सामाजिक उन्नयन हो।
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सभी को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इस दौरान आईसीडीएस उपनिदेशक डॉ नरेन्द्र शेखावत, महिला अधिकारिता सहायक निदेशक राजेन्द्र सिंह, सीडीपीओ सीमा गहलोत आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
उपनिदेशक डॉ नरेन्द्र शेखावत ने विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी दी।
इस मौके पर उपस्थित सभी ने पोषण शपथ ली। संचालन ज्योति वर्मा ने किया।
बांधी राखी— मनाया रक्षाबंधन
इस अवसर पर आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, जिला उप प्रमुख महेन्द्र न्यौल, सीईओ श्वेता कोचर, अभिषेक चोटिया, गोपाल बालाण, सुनील ढाका को राखी बांधी व रक्षाबंधन मनाया। अतिथियों ने महिलाओं को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उपहार भेंट किए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए 501 रुपए, मिठाई व एक छाता उपहार स्वरूप प्रदान किए गए।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों का किया सम्मान
इस अवसर पर अतिथियों ने विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया। इस अवसर पर अतिथियों ने पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, रॉकेट लर्निंग द्वारा आयोजित ईसीसीई कार्यक्रम, बढ़ता बचपन कार्यक्रम आदि में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 15 महिला पर्यवेक्षक, जिला समन्वयक, जिला परियोजना सहायक, 10 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व 05 विभागीय कार्मिकों को प्रशस्ति—पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ