एरिया डोमिनेषन कार्यवाही के तहत चूरू पुलिस का अपराधियों पर प्रहार,
पुलिस थाना सरदारषहर, भानीपुरा, रतनगढ में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये कुल 56 गिरफ्तारियां की गई
ऽ चूरू जिले में दहषतगर्दी व आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ चूरू पुलिस की दबिष, गिरफ्तारी व तलाषी अभियान।
ऽ पुलिस थाना भानीपुरा, सरदारषहर, रतनगढ द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये गये विशेष अभियान के तहत सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही
ऽ कुल 137 आपराधियों के ठिकानों पर दी गई दबिष।
ऽ अभियान के दौरान पुलिस टीमों द्वारा 137 स्थानों पर दबिष देकर कुल 56 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
ऽ दबिष के दौरान 01 किलो 735 ग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा, 36 लीटर देषी शराब व 01 धारदार हथियार जब्त किये गये।
चूरू। जिला पुलिस अधीक्षक चूरू जय यादव आई.पी.एस. ने बताया कि महानिरीक्ष पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर द्वारा चलाये गये एरिया डोमिनेषन अभियान के तहत चूरू जिले में ऐसे अपराधी जो हथियारों के साथ वारदात करते है, गली मौहल्लों में भय पैदा करते है, जमीन एवं संपति के विवादों को निपटाने में भय का माहौल पैदा करते है, आपराधिक गतिविधियों करते है और आपराधिक गैंग के सदस्य है जो गम्भीर अपराध करते है जिनकी आपराधिक गतिविधियों में लगाम लगाने के लिए व उन पर शख्त कानुनी कार्यवाही करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरू लोकेन्द्र दादरवाल आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ किषोरीलाल आरपीएस व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजानगढ दिनेष कुमार के सुपरविजन में अनिल कुमार आरपीएस वृताधिकारी वृत रतनगढ व सत्यनारायण गोदारा आरपीएस वृताधिकारी वृत सरदारषहर व के नेतृत्व में जिले के पुलिस थाना रतनगढ, सरदारषहर, भानीपुरा थानाधिकारियों एवं उनकी टीमों द्वारा अपराधियों की आसूचना संकलन के बाद दिनांक 03.08.2025 को एरिया डोमिनेष अभियान के तहत 137 ठिकानों पर एक साथ दबिष देकर आपराधियों को घेरा तथा आपराधिक ठिकानों की गहन तलाषी ली गई। पुलिस टीमों द्वारा की गई कार्यवाही में एनडीपीएस एक्ट में 02 आबकारी एक्ट में 03 आर्म्स एक्ट में 01 स्थाई वारण्टी 07 सहित आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे कुल 56 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
विषेष अभियान में 22 पुलिस टीमों में 278 से ज्यादा पुलिस अधिकारी/ जवानों द्वारा दी गई दबिषों के दौरान कुल 56 व्यक्तियों को गिरफतार किया गया। अभियान में चूरू पुलिस द्वारा अवंाछित/आपराधिक गतिविधियों में लिप्त आपराधियों एवं अवैध मादक पदार्थ के तस्कर, अवैध शराब के तस्कर व अवैध आर्म्स के तस्कर भी पकड़े गये।
विषेष अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री जय यादव द्वारा सम्पुर्ण मॉनिटरिंग करते हुए पुलिस टीमों को आवष्यक दिषा-निर्देषों देते हुए कार्यवाही को अंजाम दिया गया तथा सम्पुर्ण अभियान में पुलिस थानों के पुलिस बल ने सक्रिय भूमिका निभाई।
अभियान का उद्धेष्यः - अभियान को उद्धेष्य जिला चूरू बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाकर अपराधियों में डर व आमजन में विष्वास कायम रखने , अपराध पर लगाम लगाने हेतु अभियान में पुलिस टीमों की कार्यवाही जारी है। अपराधियों की सामाजिक प्रतिष्ठा को क्षति करना अपराधी के निवास स्थान में क्षेत्रवासियों में सुरक्षा की भावना पैदा करना गैंग अपराधों पर अंकुष लगाना आर्म्स के प्रयोग पर अंकुष लगाने के उद्धेष्य से पुलिस टीमों की कार्यवाही जारी है।
अभियान में की गई कार्यवाही के परिणामः- अभियान में की गई कार्यवाही का परिणाम जिले में भारी-भरकम पुलिस जाप्ते के साथ अपराधियों के ठिकाने पर दी गई दबिष के कारण जिले भर के अपराधियों में खौफ पैदा हुआ और इस कार्यवाही के दौरान अपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को पलिस टीमों द्वारा पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार किये गए कुल व्यक्तियों की सख्ंया 56 है तो विभिन्न प्रकरणों एवं इंसदादी कार्यवाही में गिरफ्तार हुए है। अभियान में पकड़े गए अपराधियों से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है जिसमे और वारदात एवं फरार मुल्जिमों की गिरफ्तारी की संभावना है।
0 टिप्पणियाँ