Header Ads

Breaking News
Loading...

churu-crime-news देह व्यापार एव जुआ सट्टा के कारोबार को बंद करने कि मांग




अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल को दिया ज्ञापन,


सरदारशहर रोडवेज बस स्टेण्ड के सामने जुआ सट्टा एवं देह व्यापार के कारोबार को बंद करने कि मांग,


गरीब मजदूर वर्ग एंव मासूम विधार्थीयो को अपने चंगुल फंसाकर ठगी का कारोबार करने का भी लगाया आरोप,


चूरू जिला मुख्यालय पर शनिवार दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक झण्डा एक डण्डा संघर्ष संगठन की ओर से सरदारशहर में रोडवेज बस स्टेण्ड के सामने अवैध रूप से खेले जा रहे झंडी मंडी, तीन पती जुआ स‌ट्टा एवं देह व्यापार के कारोबार को बन्द करवाने की मांग को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल को ज्ञापन सौंपा। सरदारशहर के रूपचंद सारण ने बताया कि सरदारशहर में रोडवेज बस स्टेण्ड के सामने विश्रामालय स्थित है। जिसमें यात्री विश्राम हेतु आते रहते है तथा बस स्टेण्ड पर हर समय महिला एवं पुरुष यात्रियों की आवाजाही रहती है। इस स्थान पर कुछ लोगों द्वारा सरे आम जुआ खिलाया जा रहा है। जिसमें झंडी मंडी, तीन पत्ती जुआ एव सट्टा का कारोबार होता है। ये लोग गरीब मजदूर वर्ग एवं मासूम विद्यार्थियों को अपने चंगुल में फंसाकर जुआ व सट्टा खिलाकर अपना ठगी का कारोबार कर रहे है। जिनके चंगुल में फंसकर लोग अपनी गाढी मेहनत की कमाई गंवा रहे। इस जुआ के कारोबार के कारण इस क्षेत्र में जन सामान्य में भारी आक्रोश है। यहीं पर स्थित एक भोजनालय के अन्दर वैश्यावृति का देह व्यापार चलाया जा रहा है । जिससे मौहल्ले के बच्चों बच्चियों व आने वाले बच्चों के भविष्य पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। इस सम्बन्ध में 4 सितम्बर एवं 8 सितम्बर को स्थानीय पुलिस को अवगत कराया गया था। तत्पश्चात 11सितम्बर को ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में भी ज्ञापन दिया था लेकिन आज तक कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई है। इस क्षेत्र में झंडी मंडी, तीन पत्ती के जुआ सट्टा कारोबार करने वालों पर कार्यवाही कर उन्हें गिरफ्तार किया जाये और तुरन्त प्रभाव से जुआ के कारोबार को बन्द करवाया जावे अन्यथा बाध्य होकर बड़ा आन्दोलन करना होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देते समय पवन कुमार माली , राधेश्याम, धीरेंद्र सैनी, सांवरमल माली आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

×