Header Ads

Breaking News
Loading...

झुंझुनू शहर की तमाम बड़ी खबरें देखें हमारे साथ

[: *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* पॉलिथीन का करें बहिष्कार- सांसद *जैविक उत्पादों का करें उपयोग- हर्षिनी* 



झुंझुनू(चंद्रकांत बंका )स्काउट गाइड मुख्यालय पर पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
*नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती पर किया आयोजन* 
 झुंझुनू ,23 जनवरी, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती अवसर पर भारत सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की नेशनल ग्रीन कर योजना अंतर्गत जिला स्तरीय सिंगल यूज पॉलिथीन निषेध एवं ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन श्री नरेंद्र  कुमार खीचड़ सांसद झुंझुनू के मुख्य आतिथ्य एवं जिला प्रमुख श्रीमती हर्षिनी कुल्हरी की अध्यक्षता तथा निषित कुमार भाजपा युवा नेता, राज्य संगठन आयुक्त गाइड सुश्री सुयश लोढ़ा के विशिष्ट आतिथ्य में समारोह पूर्वक संपादित किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम का आयोजन समारोहपूर्वक किया गया।
सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस अवसर पर संबोधित करते हुए उप वन संरक्षक बी. एल .नेहरा ने कहा कि आधुनिक भौतिकवादी युग को देखते हुए एवं पर्यावरण की रक्षा करने के लिए हमें सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए। अपने दैनिक जीवन में भी रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदने हेतु कपड़े के बैग का उपयोग किया जाना उचित रहेगा। इस अवसर पर संबोधित करते हुए भाजपा युवा नेता निशित कुमार ने कहा कि स्काउट गाइड संगठन अनुशासित लोगों का संगठन है, यहां पर बालक बालिकाओं, युवक युवतियों में राष्ट्र प्रेम की भावना भरते हुए सर्वांगीण विकास किया जाना है । निशित कुमार ने कहा कि भारतीय संस्कृति को संजीव रखने हेतु हमें निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए ,क्योंकि पौराणिक भारतीय संस्कृति में ही हमारा भविष्य निश्चित है। उन्होंने आधुनिकता को परिभाषित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति से ही विज्ञान का प्रादुर्भाव हुआ है एवं देश निरंतर प्रगति कर रहा है ।
कार्यक्रम में उपस्थित संभागियों को संबोधित करते हुए राज्य संगठन आयुक्त गाइड सुयश लोढ़ा ने कहा कि झुंझुनू जिले में पर्यावरण के क्षेत्र में इको क्लब विद्यालयों के माध्यम से बेहतरीन एवं उत्कृष्ट कार्य किया जा रहे हैं तथा झुंझुनू में 253 ईको क्लब विद्यालय पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न आयामों को गति दे रहे हैं तथा जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, पॉलीथिन उन्मूलन, स्वच्छता चेतना जैसे कार्यक्रमों का समय-समय पर आयोजन किया जा रहा है जो कि पर्यावरण के क्षेत्र में मील  का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर  लोढ़ा ने कहा कि हमें पर्यावरण संरक्षण हेतु टिकाऊ एवं विकास के कार्य निरंतर करने चाहिए ताकि हम लंबे समय तक हमारा पर्यावरण स्वच्छ एवं शुद्ध बना रहे ।
 इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने कहा कि पॉलिथीन का उपयोग दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, इस पर रोक लगाने हेतु हमें समन्वित प्रयास करने की आवश्यकता है ।उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि पॉलीथिन उन्मूलन हेतु हमें अपने स्वयं के स्तर से प्रयास करने चाहिए तथा इस हेतु उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो या कार्यक्रम किए जाएं तो वह हर संभव हर समय पर्यावरण संरक्षण के कार्य हेतु तैयार रहेगी। इस अवसर पर श्रीमती कुलहरी ने स्काउट संगठन द्वारा किए जा रहे रचनात्मक कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की । उन्होने ने कहा कि हमें जैविक उत्पादों का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए ताकि पर्यावरण का संरक्षण बना रहे एवं हमें शुद्ध एवं स्वच्छ वातावरण, हमारा स्वास्थ्य ठीक रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार के वन पर्यावरण मंत्रालय द्वारा नेशनल ग्रीन कोर योजना अंतर्गत किए जा रहे कार्य तारीफ के काबिल है, झुंझुनू जिले कि यह परंपरा रही है कि यहां दिए गए सभी लक्ष्य समय पर ईमानदारी के साथ पूरे किए जाते हैं। सांसद ने कहा कि स्काउट गाइड को आम जन को जागरूक करने हेतु निरंतर कार्य करना है और पॉलिथीन का उपयोग रोकने हेतु इसकी शुरुआत खुद के घर से की जानी चाहिए। उन्होंने सभी को प्रतिज्ञा दिलाई कि हम घर जाकर अपने-अपने अभिभावको, आस पड़ोस एवं माता-पिता को समझाएंगे की पॉलिथीन का उपयोग किया जाना पर्यावरण व स्वास्थ्य के लिए उचित नहीं है, इससे नए केवल विभिन्न प्रकार के रोग बढ़ाते हैं अपितु विभिन्न प्रकार का प्रदूषण भी होता है जो कि मानव जीवन के लिए उचित नहीं है । इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार ने सभी का स्वागत शाब्दिक स्वागत किया एवं स्काउट गाइड के जिला प्रधान गंगाधर सिंह सुंडा ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर रोवर्स, रेंजर्स स्काउट गाइड द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई तथा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जे. के. मोदी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, परम पीरू सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजस्थानी शिशु विद्या मंदिर, जीबी मोदी स्कूल, श्री रानी सती जी बालिका स्कूल, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भड़ौदा खुर्द, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भड़ौदा कला, महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम  विद्यालय खिदरसर  का  अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवम स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानीत किया गया।
 इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्काउट गाइड सचिव एवं स्काउट गाइड के शिक्षकों तथा स्वच्छ भारत संकल्प सेवा समिति का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेताओं को स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान  सम्मान किया गया।कार्यक्रम के अंत में सेवानिवृत्त सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह भाटी का सेवानिवृत्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया । श्री भाटी को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह, शॉल , साफा एवं अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सी. ओ. गाइड सुभिता कुमारी महला ने इको क्लब से संबंधित विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा महेश कालावत सी ओ स्काउट ने कार्यक्रम का कुशल एवं प्रभावी संचालन किया। इस अवसर पर स्काउट गाइड के उप प्रधान अरविंद कुमार दाधीच, उदयपुरवाटी के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आत्माराम, प्रभारी कमिश्नर गाइड डॉ. राजबाला ढाका, संस्था प्रधान प्रतिनिधि डॉ. नवीन कुमार, डाइट उप प्राचार्य सुशीला महला, स्काउट सचिव जितेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, दशरथ सिंह, बंसीलाल,रामचंद्र मीणा, चिरंजीलाल शर्मा, शिव प्रसाद वर्मा, रामकृष्ण सैनी, जय सिंह जानू, विजय गर्वा,रामानंद आजाद, राम प्रसाद शर्मा, रामदेव सिंह गढ़वाल, रामसिंह कुहरी, कपिल शर्मा,विक्की कुमार सौरभ केडिया ,अमरचंद, दिनेश कुमार, राजबाला, सुनीता, अनीता, रेवा रौनक ,अरुण, विक्रम सहित 500 से  अधिक स्काउट गाइड्स रोवर रेंजर्स एवं इको क्लब के सदस्य मौजूद रहे!
*महेश कलावत, सी ओ स्काउट, झुंझुनूं*
[1/23, 6:39 PM] PRESS .CHANDRAKANT BANKA: नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लें युवाः डाॅ ढुल

झुंझुनू(चंद्रकांत बंका) श्री जेजेटी युनिवर्सिटी मैं मंगलवार को इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन द्वारा      सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई इस अवसर पर  प्रेजिडेंट डाॅ देवेंद्र सिंह ढुल ने कहा है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने संघर्ष, मेहनत और नेतृत्व के गुण की बदौलत देश की आजादी के मतवालों की फौज तैयार की, जिसने देश में अंग्रेजी हकूमत की ईंट से ईंट बजाने में अहम भूमिका अदा दी। आज युवाओं को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है, ताकि वो जीवन में अपने अभिभावकों के सपने पूरे करने से लेकर देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा सकें।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित संगोष्ठी में ढुल ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। युवाओं को संबोधित करते हुए ढुल ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का व्यक्तित्व पूरी दुनिया के सामने नेतृत्व गुण का सबसे बडा उदाहरण है। उन्होंने देश की गुलामी की बेडियों को काटने के लिए अपनी क्षमता और मेहनत के बूते जो काम किया, आज पूरी दुनिया उनकी कायल है। 
अपने संबोधन में डाॅ देवेंद्र सिंह ढुल ने कहा कि युवाओं को अपने अभिभावक के सपनों व लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अनुशासन के साथ काम करना चाहिए। अच्छे विद्यार्थी, अच्छे नागरिक के तौर पर उनकी भूमिका तभी तैयार होगी, जब वह अनुशासन में रहकर शिक्षा प्राप्त करेंगे  कार्यक्रम संयोजक व इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डाॅ रामप्रताप सैनी ने मुख्यातिथि डाॅ देवेंद्र सिंह ढुल को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीन एकेडमिक डाॅ रामदर्शन फौगाट, शारीरिक शिक्षा विभाग प्राचार्य डाॅ मनोज गोयल, रसायन विभाग अध्यक्ष डाॅ वीडी गुप्ता, योग विभाग प्रभारी डाॅ तनुश्री, डाॅ हरीशचंद्र सिंह सहित वरिष्ठ फैकल्टी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
[1/23, 6:48 PM] PRESS .CHANDRAKANT BANKA: गांधी चौक राम महोत्सव में 11 हज़ार दीप प्रज्वलित कर 21 सौ महिलाओं ने की श्री राम की भव्य आरती
राम महोत्सव में गांधी चौक रोशनी से जगमगाया
झुंझुनू(चंद्रकांत बंका) अयोध्या में राम मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर झुंझुनू गांधी चौक में भारतीय जनता पार्टी द्वारा श्री राम जन्म भूमि महोत्सव समिति चूना चौक के तत्वावधान में 11 हज़ार दीप प्रज्वलित कर 21 सौ महिलाओं द्वारा श्री राम की भव्य आरती की गई। दीपोत्सव व श्री राम आरती में भारतीय कला मंदिर चूना चौक के द्वारा राम दरबार श्री राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान एव बाल्मीकि की सजीव झांकी सजाई गई।मुख्य अतिथि सांसद नरेन्द्र कुमार खिचड़, भाजपा नेता बबलू चौधरी, संघ के विभाग प्रचारक जब्बर सिह, भाजपा पूर्व ज़िलाध्यक्ष जगदीस खाजपुरिया, पूर्व उपज़िलाप्रमुख बनवारीलाल सैनी,विश्वम्भर पुनिया, ज़िला उपाध्यक्ष रमनिरंजन पुरोहित , नगर मण्डल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा , नगर उपाध्यक्ष ललित जोशी , पार्षद विजय कुमार सैनी व राकेश सहल ने राम दरबार का तिलकोर्चन कर पुष्प माला पहनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।पंडित मनीष सहल व रौनक़ पारासर द्वारा स्वस्तिवाचन ,मंत्रोचार व आरती का वाचन किया गया। कार्यक्रम में हज़ारों भक्तों ने एक साथ श्रीराम आरती व स्तुति की।गांधी चौक में भगवान श्री राम का कट आउट लगाकर महिलाओं द्वारा सुंदर रंगोली सजाई गई। इस मौके पर महेंद्र सोनी, रवि लम्बा, विजय शंकर जोशी, बुधराम सैनी, विजेंद्र हटवाल, महेश जिनगर,पवन पांडे, नरेन्द्र शर्मा, शंभु नेहरा, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती सावित्री सैनी, श्रीमती ममता शर्मा ,श्रीमती गायत्री पुजारी ,विजय कुमार डारा ,रोहन सैनी, नंदलाल सैनी, श्रवण कुमार सैनी ,नगर महामंत्री दिलीप सैनी, विजय शंकर जोशी ,विकास पुरोहित, जगदीश गोस्वामी, नगर मंत्री अनिल जोशी, कैलाश कुमावत, लीलाधर पुरोहित , गणेश तिवारी, पंकज टेलर, गणेश सोनी, कपिल सोनी, सुनीता, चेतना देवी, योगिता, मधु मुरारका,सरस्वती, दुर्गेश, विनोद शेखावत ,देविका सेन, कंचन कुमावत, सुनीता ,सुमन जांगिड़, मनीषा, रेखा सैनी ,रेणु जोशी, भारती भार्गव, विनोद खन्ना,महेंद्र सोनी ,अमित पांडे, पंकज बावलिया, दुर्गा दत्त बियाला ,मुकेश महेमिया, सुमेर कड़वासरा , बुधराम कुमावत सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा शहर के महिला पुरुष उपस्थित रहे।
[1/23, 6:49 PM] PRESS .CHANDRAKANT BANKA: *सुभाषचंद्र बोस की 127 वी जयंती मनायीं गरीब गरीब बच्चो के बीच मनायीं*
*शिक्षकों ने की मातृभूमि कल्याण संस्थान के कार्य की तारीफ*

झुन्झुनू(चंद्रकांत बंका) मातृभूमि कल्याण संस्थान द्वारा सेवा बस्ती मै बच्चों को पढ़ाने के लिए संचालित की जा रही विवेकानंद पाठशाला में पराक्रम दिवस के रूप में मनायीं गयी
इस अवसर पर महात्मा गांधी उच्च प्राथमिक विद्यालय खिदनसर के प्राचार्य दिनेश मील, व्यख्याता सुदीप राहड़, एवं वरिष्ठ अध्यापक नेकीराम कस्वां विषय रूप से उपस्थित थे
दिनेश मील ने बोलते हुये कहा की सुभाषचंद्र बोस के जीवन से हम जितनी प्रेरणा लेकर के आगे बढ़ना चाहिए! मील ने संस्थान के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुये कहा की वर्तमान में युवा जिस तरह से कोरे दिखावे में और गलत कार्यों की और आकर्षित हो रहे है वह काबिले तारीफ है

 नेकीराम कस्वां ने कहा की मातृभूमि कल्याण संस्थान ने यह जो बच्चो को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है वह प्रशंसा योग्य है संस्थान को जहाँ भी जरूरत होंगी वहाँ हम सब तैयार मिलेंगे
सुदीप राहड़ ने कहा की इन बच्चों में सामान्य बच्चों से कही न कही ज्यादा प्रतिभा है बस इनको तराशने की जरूरत है
इस अवसर पर संस्था के सचिव नीरज कुलहरी ने सभी का धन्यवाद दिया
[1/23, 6:49 PM] PRESS .CHANDRAKANT BANKA: भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हो रहे हमलों के विरोध में कांग्रेस कमेटी का मौन सत्याग्रह:

झुनझुनूँ(चंद्रकांत बंका) ज़िला मुख्यालय पर स्थित गांधी चौक में कॉंग्रेसी नेता राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हो रहे हमलों के विरोध में गांधी चौक में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष आज प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के आह्वान पर ज़िला अध्यक्ष दिनेश सुण्डा के निर्देशानुसार कांग्रेस प्रवक्ता संतोष सेनी के नेतृत्व में 11.00-2.00 बजे तक “मौन सत्याग्रह” किया गया।
जिला प्रवक्ता संतोष सैनी ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के शुरुआती दौर में जनता के अपार समर्थन से भाजपा घबरा गई है। इसी कारण बीजेपी कार्यकर्ता असम में लगातार आये दिन भारत जोड़ो न्याय यात्रा में हमले करके को असफल करने का प्रयास कर रहे हैं। 
इस दौरान कांग्रेस कमेटी ज़िला उपाध्यक्ष राजकुमार ढाका, पवन पुजारी ,ज़िला सचिव मनोहर बाकोलिया,सुभाष भांबू,
चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष मेहर कटारिया,यूथ कॉंग्रेस ज़िला अध्यक्ष सुनील झाझडिया ,
एनएसयूआई ज़िला अध्यक्ष राहुल जाखड,
मुकेश सैनी, रामावतार जांगिड, राकेश सुंडा,मोहित जनेवा,सलीम खानज़ादा, संत कुमार चैनपुरिया, किरोड़ीमल शर्मा, फूल मोहम्मद भाटी, कमल कसेरु , याकूब सब्ज़ीफ़रोश, रफ़ीक पहाड़ियान,हाकम अली , नत्थू बड़गुर्ज़र, गणेश धवन आदि शामिल हूए।
[1/23, 6:51 PM] PRESS .CHANDRAKANT BANKA: झुंझुनूं में अयोध्यामयी "आनंदोत्सव" से पूरा शहर हुआ राममयी :

राम राम के अभिवादन से ही नहीं  बल्कि हृदय और कर्म से भी राम बनना होगा : डॉ कमल चंद सैनी

झुंझुनू(चंद्रकांत बंका) सेठ मोतीलाल स्टेडियम में भारत विकास परिषद के तत्वाधान में आयोजित हुए "आनंदोत्सव " कार्यक्रम  से पूरा झुंझुनू शहर अयोध्या मयी रामनगरी जैसा हो गया ।
कार्यक्रम में 2100 कलश सहित लगभग 5000 महिलाओं का जत्था कलश यात्रा लेकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए मोतीलाल स्टेडियम पहुंचा ।उसके बाद सामूहिक संगीतमयी सुंदरकांड ,हनुमान चालीसा पाठ के साथपूरा मोतीलाल स्टेडियम राममयी नजर आने लगा ।
कार्यक्रम गणेशानंद जी महाराज ,चंचलनाथ टीले के महंत ओमनाथ जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम में 41 कार सेवको का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ कमल चंद सैनी ने हजारों की संख्या मेंसेठ मोतीलाल स्टेडियम में पहुंचे राम भक्तों का अभिनंदन किया और धन्यवाद ज्ञापित किया ।डॉ सैनी ने बताया कि राम का नाम केवल अभिवादन के लिए ही नहीं है बल्कि हृदय व कर्म से भी राम के आदर्शों को जीवन में उतारने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में ये हुए शामिल :
सांसद नरेंद्र खीचड़ ,पूर्व उप जिला प्रमुख बनवारी लाल सैनी ,सीएमएचओ राजकुमार डांगी ,पार्षद विजय सैनी ,उपचार के जिलाध्यक्ष डॉ राजेश कटेवा,राष्ट्रीय सैनी सभा संरक्षक जगदीश सैनी ,जिलाध्यक्ष अजय सैनी ,प्रधानमंत्री जन जागरण अभियान के प्रदेश महामंत्री श्रवण सैनी ,दिनेश इंदौरिया ,सावित्री सैनी ,मंजू चौहान ,अशोक हलकारा ,श्रीराम सैनी ,व्याख्याता दलीप सैनी सहित हजारों की संख्या में लोग पहुंचे ।

भारत विकास परिषद अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ,सचिव देवेश मारवाल,प्रमोद चोटिया ,विनोद सिंघानिया , डॉ योगिता शर्मा , डॉ कविता नूनियां , संपर्क प्रमुख नितिन धाबाई , जितेन्द्र सैनी , मुकेश सैनी, लोकेश सेनी , नंदु राजसथानी आदि शामिल हुए ।

एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह दीयों के दीपोत्सव और भव्य आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
[1/23, 6:54 PM] PRESS .CHANDRAKANT BANKA: *बलौदा में स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई*

सूरजगढ़(चंद्रकांत बंका) लीलाधर शिक्षा निकेतन बलौदा में आकाश योग केंद्र के संचालक योगाचार्य डॉ. प्रीतम सिंह के नेतृत्व में स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा, आजाद हिंद फौज के सेनापति, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा" व जय हिंद का नारा देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई। इस मौके पर क्रांतिकारी राजनेता नेताजी सुभाष चंद्र बोस के छायाचित्र पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया और आजादी के आंदोलन में उनके योगदान को याद किया। पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी पवन कुमार सैनी और आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने ऑनलाइन कार्यक्रम में भाग लेकर सभा को संबोधित किया। शेखावाटी की शान योगाचार्या सुदेश खरड़िया ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर एक देशभक्ति गीत सुनाया। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए पवन कुमार सैनी ने कहा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी नेता और आजाद हिंद फौज के सेनापति थे। वह ऐसे वीर सैनिक थे, जिनकी सदियों तक इतिहास गाथा गाता रहेगा। उन्होंने अपना सारा जीवन देश की आजादी के लिए समर्पित कर दिया। उनके द्वारा दिया गया "जय हिंद" का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया। उन्होंने महात्मा गांधी, मौलाना अबुल कलाम आजाद, सरोजिनी नायडू, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल और डॉ. राजेंद्र प्रसाद जैसे बड़े नेताओं के साथ मिलकर भारत की आजादी के आंदोलन को आगे बढ़ाया। "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा" नारा भी उनका था, जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में था। 6 जुलाई 1944 को उन्होंने रंगून रेडियो स्टेशन से महात्मा गांधी के नाम एक प्रसारण जारी किया, जिसमें उन्होंने इस निर्णायक युद्ध में विजय के लिए उनका आशीर्वाद और शुभ कामनाएँ मांगी। गाँधीजी ने भी उनकी देश की आज़ादी के प्रति लड़ने की भावना देखकर ही उन्हें देशभक्तों का देशभक्त कहा था। RYSA योगासन भारत झुंझुनूं जिला सचिव डॉ. प्रीतम सिंह खुगांई ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर शिक्षाविद् लीलाधर यादव, योगा खिलाड़ी संदीप कुमार, सुदेश खरड़िया, विशाल बेरला, पवन कुमार भारतीय, खुशी वर्मा, टीना कुमावत, मौसम, मोहित, हिमांशु आदि अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रीतम सिंह ने किया‌। सुदेश खरड़िया ने सभी का आभार व्यक्त किया।
[1/23, 6:55 PM] PRESS .CHANDRAKANT BANKA: झुंझुनूं के रेलवे स्टेशन पर प्रसाद वितरित किया

झुंझुनूं (चंद्रकांत बंका) रेलवे स्टेशन पर सोमवार को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर दोपहर साढ़े बारह बजे से एक बजे तक शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति के तत्वावधान में श्री श्याम चैरिटेबल ट्रस्ट श्री श्याम मंदिर राणी रोड़, झुंझुनूं द्वारा लड्डू एवं लोविशा शाइनेज द्वारा गजक का प्रसाद वितरित किया गया। यात्रियों, ऑटो रिक्शा चालकों, स्टेशन के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं श्रमिकों को प्रसाद वितरित करके श्रीराम के नाम का उदघोष किया गया। इस दौरान समिति के कार्यकर्ताओं ने मजीरा बजाकर भजन गाए। 
कार्यक्रम में शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, टीकेएन फायर सेफ्टी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ. मनोज सिंह, फायर ऑफिसर अम्मीलाल सुंडा, विनोद खन्ना, प्रियांशु बगड़िया, पंकज जोशी, चंद्रकांत शर्मा, धर्मवीर फोटो ग्राफर, उम्मेद सिंह शेखावत सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्य किया।
[1/23, 7:08 PM] PRESS .CHANDRAKANT BANKA: हत्या के प्रयास के मामले में 14 माह से फरार चल रहे आरोपी कमल कुमार को किया गया गिरफ्तार

झुन्झुनू(चंद्रकांत बंका) देवेन्द्र कुमार विश्नोई IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार  गिरधारीलाल शर्मा RPS अति . पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन व  राव आनन्द RPS वृताधिकारी वृत नवलगढ के सुपरविजन मे  महेन्द्र सिह उप निरीक्षक इंचार्ज थाना पुलिस थाना गुढ़ागौडजी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा हत्या के प्रयास मे 14 माह से वरवक्त घटना से फरार चल रहे आरोपी कमल कुमार को गिरफ्तार किया । घटना का विवरण : - दिनांक 18.11.2022 को प्रार्थी  प्रवीण कुमार ने बमुकाम मनीपाल अस्पताल जयपुर पर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 15-11-2022 की रात लगभग 2-3 बजे ट्रैक्टर की जोर जोर से आवाजे आने लगी एवं हो हल्ला होने लगा इस पर हमारी नीदं से जाग हो गई मेरे फुफाजी सुभाष व मैने बाहर जाकर देखा तो कुछ लोग उनकी राजस्व रिकोर्ड में दर्ज भुमी पर कब्जा करने कि नियत से ट्रैक्टर चला रहे है इस पर मेरे फुफाजी मोके पर गये पिछे पिछे मैं ओर मेरी बुआ जी भी मोके पर गये मोके पर कमलसिंह पुत्र श्री संज्जन सिंह अंकित गढवाल पुत्र शिशराम मोहनी देवी पत्नी मुलचन्द सुमन पुत्री मुलचन्द खडे हुऐ थे एवंम अशोक कुमार ढाका पुत्र श्री मनफुल सिंह ढाका निवासी ढाका की ढाणी टैक्टर पर बैठा हुआ था व जमीन जोतने कि कोशीश कर रहा था । उक्त सभी व्यक्तियों के पास लाठी डंडे व अन्य हथयार थे इन सब ने मेरे फूफाजी सुभाष के साथ लाठी डंडो से गंभीर मारपीट की । जिससे मेरे फूफाजी सुभाष के काफी चोटे आई । जिसके चोटे गंभीर होने पर झुझुनू रैफर कर व झुन्झुनू से हम मणिपाल हास्पिटल लेकर आये है । इत्यादी रिपोर्ट पर अभियोग पंजिबद्व संख्या 586/22 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।

पुलिस कार्यवाही : - प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये  महेन्द्र सिह उपनिरीक्षक इंचार्ज पुलिस थाना गुढागौड़जी द्वारा  सुरेश कुमार सउनि . के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया । आरोपी की तलाश की गई । गठित टीम द्वारा आरोपी कमल कुमार पुत्र श्री सज्जन कुमार जाति जाट उम्र 37 साल निवासी वार्ड न ० 01 कचोलिया जोहड तन भौडकी पुलिस थाना गुढ़ागौडजी को गिरफ्तार किया गया है । जिसको आज दिनांक 23-01-2024 को पेश न्यायालय किया गया है ।

गठित टीम :

1-  महेन्द्र सिह उ 0 नि 0 पुलिस थाना गुढागौड़जी 2- श्री सुरेश कुमार सउनि पुलिस थाना गुढागौड़जी

3-  संजय कानि . 242 पुलिस थाना गुढ़ागौड़जी

4- श्रीमती प्रियंका म 0 कानि . 1138 पुलिस थाना गुढ़ागौड़जी

5-  सुभाष कानि 1442 पुलिस थाना गुढागौड़जी

गिरफ्तार आरोपी कमल कुमार पुत्र  सज्जन कुमार जाति जाट उम्र 37 साल निवासी वार्ड न 0 01 कचोलिया जोहड़ तन भौड़की पुलिस थाना गुढागौड़जी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

×