Header Ads

Breaking News
Loading...

शिक्षकों का कब सुधरेगा ये बौद्धिक स्तर ! कब तक तैयार करते रहेंगे मुन्नाभाई!

शिक्षकों का कब सुधरेगा ये बौद्धिक स्तर ! कब तक तैयार करते रहेंगे मुन्नाभाई! 

झुंझुनू(चंद्रकांत बंका)देखिए एक बानगी और बेहद शर्मनाक एक शिक्षक की बौद्धिक स्थिती। झुन्झुनू जिले की नवलगढ़ तहसील के गाँव डूमरा के राजस्व गाँव- घीसा की ढ़ाणी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बोर्ड पर पढ़ाया गया की गांधी जी 1921-1934 तक कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। जबकी फैक्ट यह है की केवल 26,27 दिसंबर, 1924 को कर्नाटक के बेलगांव में आयोजित कांग्रेस के 39 वें एकमात्र अधिवेशन में ही गांधी अध्यक्ष रहे। ऐसे तराशा जा रहा है देश के भावी भविष्य को राष्ट्र निर्माता शिक्षकों द्वारा। अफसोस की राष्ट्रपिता जैसे विश्वविख्यात सख्सियत वाले व्यक्तित्व के बारे में ऐसे बहुत गलत-सलत पढ़ाया जायेगा!तो इस देश के भावी कर्णधारों का क्या हस्र होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

×