Header Ads

Breaking News
Loading...

पलक कटेवा ने किया सूरजगढ़ व अपने गांव का नाम रोशन*।

*पलक कटेवा ने किया सूरजगढ़ व अपने गांव का नाम रोशन*।   सूरजगढ़(चंद्रकांत बंका)पलक कटेवा सुपुत्री  सुनिल कटेवा ग्राम कुलोंठ कलां वर्तमान में केंद्रीय विद्यालय आई आई टी चेन्नई की कक्षा 12 की छात्रा ने अपनी विधानसभा सूरजगढ़ व अपने गांव कुलोठ कला का नाम रोशन किया है। पलक कटेवा ने केंद्रीय विद्यालय संगठन एथलीट मिट 2025 मे 100 मीटर और 200 मीटर में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। उन्हें केंद्रीय विद्यालय संगठन नैशनल एथलीट competition लिए चुना गया है। *मेरा सूरजगढ़ मेरा अभिमान* ग्रुप पलक कटेवा की इस सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

×