Header Ads

Breaking News
Loading...

श्री खेमी शक्ति मंदिर प्रांगण में झुंझुनू जिले की गौशालाओं का अधिवेशन सम्पन्न

श्री खेमी शक्ति मंदिर प्रांगण में झुंझुनू जिले की गौशालाओं का अधिवेशन सम्पन्न 
झुंझुनू(चंद्रकांत बंका)झुंझुनू जिला गौ सेवा समिति द्वारा श्री खेमी शक्ति मंदिर प्रांगण में सोमवार प्रात 10:15 बजे से झुंझुनू जिले की गौशालाओं का अधिवेशन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि  जोराराम कुमावत माननीय कैबिनेट मंत्री (पशुपालन गोपालन, डेयरी देवस्थान), कार्यक्रम अध्यक्ष  रमाकान्त टीबड़ा मुंबई, विशेष अतिथिगण में अजय कुमार आर्य (उप जिला कलक्टर, झुंझुनू),  बनवारीलाल सैनी (जिलाध्यक्ष-भाजपा, झुंझुनू), भाजपा नेता महेंद्र चंदवा, प्रांत प्रचारक बाबूलाल जी, डॉ. सुरेश सुरा (स.नि. पशुपालन विभाग, झुंझुनूं),  बजरंगलाल सोलानावाला जयपुर, राजकुमार टीबड़ा,  श्यामसुन्दर सौंथलिया मुम्बई,  रतनलाल जाखोदिया दिल्ली,  वी. एन. शर्मा, चैन्नई, रामप्रकाश बिरमीवाला बिसाऊ की उपस्थिति मैं गौ माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वागत उदबोधन समिति अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता एवं कार्यकारी अध्यक्ष निरंजन सिंह जानू ने दिया। कार्यक्रम का कुशल संचालक कैलाश व्यास लिखवा ने किया। समापन पर सभी आगुन्तको का आभार अरविंद भालोटिया ने प्रकट किया। समिति पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा मंचासिन सभी अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण के साथ कर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए।
जानकारी देते हुए मंत्री सुभाष क्यामसरिया ने बताया कि अधिवेशन में गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाना, पुरे जिले में बेसहारा गौवंश को यथा स्थान गौशालाओं में पहुंचाना एवं गौशालाओं की समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा कर माननीय गोपालन मंत्री राजस्थान सरकार के समक्ष जिले की गौशालाओं की समस्याओं के निराकरण हेतु एक मांग पत्र प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम संयोजक कैलाश व्यास लिखवा ने
जिले की सर्वश्रेष्ठ 3 गौशालाओं की घोषणा की जिसमें प्रथम जमवाय माता गौशाला भौडकी, द्वितीय श्री गोपाल गौशाला झुन्झनू, तृतीय पिंजरापोल गौशाला बिसाऊ एवं सांत्वना पुरस्कार के लिए पिलानी गौशाला है जिन्हें 20 अक्टूबर 2024 को सुबह 10 बजे पिलानी गौशाला में पिलानी के प्रमुख उद्योगपतियों द्वारा पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
जिला समिति द्वारा प्रकाशित कामधेनु स्मारिका का विमोचन भी उपस्थित अतिथियों ने मंच से किया जिसमें पूरे जिले की सभी गौशालाओं का विवरण प्रकाशित किया गया है। एडीएम अजय कुमार आर्य ने सभी से गौ माता की सेवा के लिए संकल्प करवाते हुए संकल्प पत्र भरवाने हेतु दिए।
पशुपालन मंत्री कुमावत ने अपने उद्बोधन में गौशालाओं द्वारा दिए गए मांग पत्र पर विभिन्न चर्चा करते हुए आश्वासन दिया कि सभी का निराकरण किया जाएगा उन्होंने समिति द्वारा जिले में किया जा रहे कार्यों की भी मुक्त कंठ से सराहना की।
अधिवेशन में समिति कार्यकारिणी के अध्यक्ष ताराचन्द गुप्ता भौड़कीवाला, कार्यकारी अध्यक्ष  निरंजन सिंह जानू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश हलवाई चिड़ावा वाला, पवन जाखोड़िया, महामंत्री सुभाष चन्द्र क्यामसरिया, कोषाध्यक्ष पवन कुमार गाडिया, उपाध्यक्ष बाबूलाल कटेवा, पूर्णमल शर्मा गिरावड़ी, हरीराम कालुटा खेतड़ी, रतन लाठ मलसीसर, परसराम सुरजगढ़ीया चिड़ावा, बृजलाल गाडोदिया सूरजगढ़, प्यारेलाल चनाना, मंत्री सुरेश स्वामी डोडा फतेहसरा, रामस्वरूप चोपदार मण्डावा, सुरेश खेतान नवलगढ़, कैलाश डूडी भौड़की, मनीष शर्मा सूरजगढ़, प्रताप सिंह किठाना, करण सिंह पूनियां डुलानिया, महावीर प्रसाद शर्मा इण्डाली, प्रवक्ता कैलाश व्यास लीखवा, डॉ.डी.एन. तुलस्यान, डॉ.अरविन्द भालोठिया, उप कोषाध्यक्ष प्रहलाद सिंह शेखावत, शंकरलाल सैनी, पवन कुमार दाधिच, दिनेश ढंढारिया, नेमीचन्द अग्रवाल, प्रमोद खंडेलिया, श्याम सुन्दर टीबड़ा, आनंद टीबड़ा, संजय टीबड़ा, श्रवण गोयनका, ओमप्रकाश केडिया इस्लामपुर, ख्यालीराम कुमावत, प्यारेलाल ढुकिया, गौभक्त सुश्री सुनीता दीदी, सुनील गुरूदेव, विभाग प्रचारक मुकेश जी,  सपना राणासरिया,  निर्मला ढंढारिया, डॉ भावना शर्मा, झुंझुनू नंदीशाला की महिला टीम सहित जिले की लगभग 125 गौशालाओ के गौ भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित थे। समिति अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता एवं मंत्री सुभाष क्यामसरिया ने अधिवेशन को मंदिर प्रांगण में संपन्न करवाने एवं सभी गौ भक्तों की प्रसाद व्यवस्था के लिए खेमी शक्ति मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी रमाकान्त टीबड़ा मुंबई एवं मंत्री श्याम सुंदर टीबड़ा
सहित मंदिर कमेटी का आभार प्रकट किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

×