Header Ads

Breaking News
Loading...

अग्रसेन भवन में होली स्नेह मिलन कार्यक्रम संपन्न, मनोरंजक कार्यक्रम एवं अग्र प्रसाद का हुआ आयोजन

अग्रसेन भवन में होली स्नेह मिलन कार्यक्रम संपन्न, मनोरंजक कार्यक्रम एवं अग्र प्रसाद का हुआ आयोजन
झुंझुनू (चंद्रकांत बंका) अग्रवाल समाज समिति झुंझुनू के तत्वाधान में महाराजा अग्रसेन मार्ग स्थित अग्रसेन भवन झुन्झनू में शुक्रवार सांयकाल होली स्नेह मिलन, मनोरंजक कार्यक्रम एवं अग्र प्रसाद का आयोजन किया गया।
होली स्नेह मिलन कार्यक्रम संयोजक आशीष तुलस्यान के संयोजक्तत्व में आयोजित हुआ जिसमें मनोरंजन कार्यक्रम " होली की खुमारी, प्रश्नों की पिचकारी " का संचालन बहुत ही शानदार तरीके से सीए जिम्मी मोदी एवं आशुतोष मोदी द्वारा किया गया।
सभी वर्ग के लोगों से पूछे गए होली के अवसर के मनोरंजन प्रश्नों पर विजेताओं को पुरस्कृत अतिथियों के हाथों करवाया गया।

कार्यक्रम में बतौर अतिथि सीए मनीष मित्तल, सीए नितिन गुप्ता, सीए हर्ष जालान एवं सीए दीपक खेतान की गरिमामयी उपस्थित रही। इसी के साथ मंच पर उपाध्यक्ष डॉ दिलीप मोदी, रघुनाथ पोद्दार, सचिव शिवचरण हलवाई एवं संयोजक आशीष तुलस्यान उपस्थित थे। सभी ने महाराजा अग्रसेनजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलंन कर कार्यक्रम शुभारंभ किया।
अतिथियों का स्वागत समिति की ओर से माल्यार्पण के साथ करते हुए उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए।

इस अवसर पर अग्रवाल समाज समिति के पदाधिकारी , सदस्य, महिलाएं एवं अग्रबंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

×