*भीषण गर्मी में भामाशाहो का योगदान सराहनीय*
*पंखों का बफर स्टॉक तैयार, ख़राब पंखे की सूचना पर तुरंत नया पंखा लगेगा*
*झुंझुनूं भामाशाहों एवं सैनिकों की धरती*
*पुनित कृष्ण गाडियां चैरिटेबल ट्रस्ट ने लगभग 5 लाख की लागत के पंखे/कुलर भेंट किए*
झुंझुनू(चंद्रकांत बंका)राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनू में भीषण गर्मी के मध्य नजर रखते हुए स्वेच्छा से बीडीके अस्पताल को 100 पंखे एवं 25 पंखे भेंट किए जो अस्पताल के विभिन्न वार्डों में लगाए गए ।
वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ एवं पीएमओ डॉक्टर जितेंद्र भाम्बू ने बताया कि आगामी दिनों में भीषण गर्मी के प्रकोप के मद्देनजर भामाशाह कपिल गाड़िया 100 पंखे एवं 25 कूलर भेंट करने से आमजन को राहत मिल सकेगी। अस्पताल में रोगी भार बढ़ने एवं निरंतर भर्ती रहने से पंखे एवं कूलर 24 घंटे निरंतर चलते रहते हैं । जिनका खराब होना एक सामान्य प्रक्रिया है । जिन्हें ठीक करने उन्हें लगाने की प्रक्रिया अनवरत जारी रहती है। 100 पंखों के भेंट से एक बफर स्टॉक बनाया गया है।
बफर स्टॉक को पंखे के खराब होने की सूचना पर तुरंत खराब पंखे के स्थान पर नया पंखा लगाया जा सके। एवं खराब पंखे को ठीक करने के लिए भेजा जा सकेगख जिससे आमजन को 1 मिनट भी गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
भामाशाहों की पहल अस्पताल के लिए सराहनीय है। भामाशाह पुनित कृष्ण गाड़ियां चैरिटेबल ट्रस्ट का अस्पताल पीएमओ के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं गोपीचंद गाडिया,कपिल गाडियां,पूनम गाडिया का सम्मान किया गया । गोरतलब है कि पुनित कृष्ण गाड़ियां चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अस्पताल को समय-समय पर भेंट आमजन की सेवार्थ भेंट दी जाती है।
0 टिप्पणियाँ