Header Ads

Breaking News
Loading...

टैगोर बीएड गुढ़ा में हुआ आरोहण कार्यक्रम आयोजित*

*टैगोर बीएड गुढ़ा में हुआ आरोहण कार्यक्रम आयोजित*

*ककराना(चंद्रकांत बंका)*:- गुढ़ा गौडजी क्षेत्र की टैगोर बीएड कॉलेज में शनिवार को आरोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती के पुष्प व दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वन्दना गाकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सुरेंद्र सोनी विशिष्ट अतिथि विष्णु सिंह राठौड़ । अतिथियों का अध्यक्षता कर रहे बीएड प्राचार्य महेश डूडी ने मोमेटो देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में समाज में फैल रही अनेक प्रकार की कुरीतियो को रोकने पर जोर दिया गया जैसै शराब, ध्रुवपान, बाल विवाह दहेज प्रथा, जातिवाद जैसी सामाजिकता पर अच्छा संदेश दिया गया।प्रशिक्षणार्थीयो ने बारी से शिक्षा पर अपने विचार रखे। शिक्षा से कोई भी व्यक्ति और परिवार पीछे नहीं रहे। शिक्षा जीवन की पहली सीढ़ी है।मंच का संचालन योगिता व नितेश तिवाडी ने किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में पुजा सैनी,एकता सैनी, प्रियंका सैनी,तमन्ना खान,अरबाज खान,बुलकेश,आरती वर्मा ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दिखाई। इस अवसर पर बीएड के समस्त छात्रध्यापक व छात्राध्यापिकाएं एवं टैगोर पीजी महाविद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

×