*पनोरमा स्कूल की पलक ने नेशनल में जीता मेडल*
ककराना(चंद्रकांत बंका)पनोरमा वर्ल्ड स्कूल गुढ़ा गौड़जी की कक्षा 12 की छात्रा पलक ने शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 68 वीं स्कूली नेशनल खेल कूद प्रतियोगिता में आज ब्रॉन्ज मेडल जीता। स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के राजस्थान के कुश्ती कोच सुनील धाभाई भरतपुर, मदन बिश्नोई जोधपुर ने बताया कि 73 किलो कुश्ती खेलकूद प्रतियोगिता में पलक ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर राजस्थान , झुंझुनू व पनोरमा स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के प्रबंधक निदेशक वीरेंद्र प्रताप सोहू ने बताया कि यह स्कूल के कोच बजरंग लाल पहलवान की मेहनत का ही नतीजा है। स्कूल के अध्यक्ष डॉक्टर विकास गिल व संरक्षक डॉक्टर सुमित्रा गिल ने विजेता पलक को फोन पर बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 टिप्पणियाँ