Header Ads

Breaking News
Loading...

राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय झुन्झनू में कृष्णा मारुति लिमिटेड, मानेसर, कंपनी द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया.

राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय झुन्झनू में  कृष्णा मारुति लिमिटेड, मानेसर, कंपनी द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. 

झुंझुनू(चंद्रकांत बंका)  प्रधानाचार्य मोतीलाल ने बताया कि कंपनी द्वारा OET पद पर 2.28 लाख सालाना का पैकेज के लिए विद्यार्थियों का इंटरव्यू  आयोजित किया गया, जिसमें  संस्थान के मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल शाखा के  38 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। 

कंपनी के HR मैनेजर अमीत कुमार ने बताया कि कंपनी ऑटोमोबाइल सेक्टर में मुख्यतः मारुति एवं अन्य कार निर्माता कंपनियों के लिए मुख्यतः प्लास्टिक मोल्डिंग,  इंटीरियर बॉडी पार्ट्स का निर्माण करती है।

कंपनी के HR टीम से अमित कुमार के साथ गौरव शर्मा कैंपस ड्राइव के लिए आए। एवं संस्थान से प्लेसमेंट प्रभारी अनूप  द्वारा संचालन एवं अन्य कार्य किए गए। इस अवसर पर संस्थान कि तरफ़ से महावीर प्रसाद , मोज सीगड़, मोहित सिंह आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

×