विप्र सेना द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव सादगी पूर्ण मनाया
झुंझुनूं(चंद्रकांत बंका) विष्णु के अवतार अस्त्र व शास्त्रों के ज्ञाता अजर अमर भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव विप्र सेना के जिलाध्यक्ष गुलज़ारी लाल शर्मा के नेतृत्व में बडी सादगी से मनाया गया । इस अवसर पर गुलझारी लाल शर्मा ने भगवान परशुराम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान परशुराम के विचार आज भी प्रासंगिक हैं । उन्होंने आतताई राजाओं को अपने फरसे का ग्रास ब़नाया था जो कि आज के आतंकवादी परिवेश में उनके विचार प्रासंगिक है । विप्र सेना के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश बसावतिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान श्री परशुराम सामाजिक समरसता के प्रेरणास्रोत थे । भगवान परशुराम से समाज की युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए व कि उनके त्याग एवं साहस की भावनाओ को अपने जीवन में उतारना चाहिए । समारोह में पहलगाम में शहीद हुए पर्यटकको को श्रद्धांजली भी अर्पित की गई । इस अवसर पर रामचन्द्र पाटोदा विनोद हीसारिया ,बालमुकन्द शर्मा ,लीलाधर पुरोहित, अनुप पुरोहित, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, शिक्षाविद् सज्जन कुमार शर्मा , विकाश शर्मा, राहुल शर्मा ,विवेक शर्मा ,कमलेश शर्मा, श्रुति शर्मा, प्राची शर्मा व अनेक गणमान्य विप्र जन उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ