Header Ads

Breaking News
Loading...

झुंझुनू प्रवास के दौरान श्रीमती गिन्नी देवी राधावल्लभ खेतान ट्रस्ट के ट्रस्टीज एवं परिवारजन का किया स्वागत अभिनंदन

झुंझुनू प्रवास के दौरान श्रीमती गिन्नी देवी राधावल्लभ खेतान ट्रस्ट के ट्रस्टीज एवं परिवारजन का किया स्वागत अभिनंदन

झुंझुनू 7 अप्रैल। खेतान हवेली झुन्झनू में सोमवार प्रातः 11 बजे श्रीमती गिन्नी देवी राधावल्लभ खेतान ट्रस्ट के ट्रस्टीज एवं परिवारजन का स्वागत अभिनंदन श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर से किया गया। 

श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी परमेश्वर हलवाई, डॉक्टर डीएन तुलस्यान, सीए पवन केडिया एवं सुनील तुलस्यान ने श्रीमती गिन्नी देवी राधावल्लभ खेतान ट्रस्ट के सभी ट्रस्टीज एवं परिवारजन राजकुमार खेतान, अशोक खेतान, श्याम सुंदर खेतान, राकेश खेतान, शिशिर खेतान, नीरज खेतान एवं लीटील मास्टर मानव खेतान का माल्यार्पण के साथ दुपट्टा ओढाकर बाबा श्याम का प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया।

विदित है कि खेतान ट्रस्ट की ओर से हर वर्ष श्री गोपाल गौशाला, श्री बंधे का बालाजी मंदिर ट्रस्ट, आदर्श बाल निकेतन स्कूल, अग्रवाल समाज एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था सहित शहर की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं में अनवरत रूप से सहयोग किया जाता रहा है, वर्तमान में उनके द्वारा नव निर्माणाधीन इस्कॉन मंदिर के लिए 51 लाख रुपए भूमि का सहयोग भी दिया गया है।

स्मरण रहे कि खेतान परिवार हर वर्ष रामनवमी के शुभ अवसर पर झुंझुनू आते हैं एवं विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से सेवा प्रकल्पों में अपनी सहभागिता निभाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

×