Header Ads

Breaking News
Loading...

राष्ट्रीय जाट महासंघ ने पहलगाम मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर गुनहगारों को फांसी पर लटकाने की मांग उठाई*

*राष्ट्रीय जाट महासंघ ने पहलगाम मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर गुनहगारों को फांसी पर लटकाने की मांग उठाई*

झुंझुनूं(चंद्रकांत बंका) झुंझुनूं में पुराना बस स्टैंड के पास राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला सचिव उमेद झाझड़िया के नेतृत्व में लोगों ने पहलगाम में निर्दोष लोगों पर आतंकी हमला करने वालों को फांसी पर लटकाने की मांग उठाई ।
इसी समय मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर घायलों के तुरंत सही होने की कामना की गई।
राष्टीय जाट महासंघ के पदाधिकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आतंकी हमलावरों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई।

इस अवसर पर योगेश भैड़ा, मनीराम मील, अशोक खेदड़, प्रेमप्रकाश खाजपुर, ओम जी, पवन बलौदा, ताराचन्द,राजू, सुनिल बिशू, राकेश गावड़िया, विकास बुडानिया, कमल बुड़ानिया, नरेनद्र कुमार, श्रीराम, सौरभ भैड़ा सहित मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

×