*नॉर्मलाइजेशन के नाम पर युवाओ के भविष्य से खिलवाड़ बंद हो- सौरभ जानू*
*भारत की जनवादी नौजवान सभा तहसील कमेटी मलसीसर का चौथा सम्मेलन सम्पन्न*
*अब्दुल नयूम अध्यक्ष व सुरेश पूनिया बने महासचिव*
झुंझुनू(चंद्रकांत बंका) भारत की जनवादी नौजवान सभा मलसीसर तहसील महासचिव सुरेश पूनिया नाथपुरा ने प्रेस-नोट जारी कर बताया की आज नौजवान सभा का मलसीसर तहसील का चौथा सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता निवर्तमान तहसील अध्यक्ष साहिल ख़ान ककड़ेऊ ने की।
सम्मेलन के प्रथम चरण में शहीदों को श्रधांजलि दी।
सम्मेलन के द्वितीय चरण में तहसील अध्यक्ष साहिल ख़ान ने झंडारोहण किया।
सम्मेलन का उदघाटन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सौरभ जानू ने कहा की सरकार युवाओं को अंधकार में धकेल रही है । रोजगार के नाम पर सिर्फ पीआर कर रही है , अभी तक रोजगार के नाम पर युवाओं को सिर्फ खोखले वादे मिले है। सरकार किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को एक साथ एक पारी में करवाने की बजाय कई दिन करवाकर , फिर नॉर्मलाइजेशन के नाम पर खुल्ला भ्रष्टाचार कर रही है ।भारत की जनवादी नौजवान सभा इसको लेकर जनजागरण अभियान चला रहा है ।
किसान नेता और सीपीआईएम तहसील सचिव कामरेड महिपाल पूनिया ने कहा की वर्तमान में युवाओं को वैज्ञानिक सोच अपनाते हुए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा।गोचर के नाम पर हर गांव में सेंकड़ो घरों पर क्रॉस का निशान मारा गया है । हम किसी भी ग़रीब का आशियाना नहीं छीनने देंगे । सरकार ऐसी ज़मीन में बसे लोगो को पट्टे जारी करे ।
नौजवान सभा के जिला महासचिव योगेश कटारिया ने कहा की किसान और नौजवान को हर गाँव में संघठन बनाकर अपने हक और अधिकार की लड़ाई को मजबूत करना होगा।इसके लिए नौजवान सभा 01 मई से 60 दिन का अभियान चलाएगी ।
मलसीसर तहसील प्रभारी कृष्ण सैनी ने कहा की राज्य सरकार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है जिससे सरकारी नौकरियो पर सीधा असर पड़ रहा है. युवाओं को रोजगार और बेरोजगारी भत्ते के लिए संघर्ष तेज करेंगे।
सम्मेलन के तीसरे चरण में 11 सदस्यो की कमेटी का गठन किया गया
जिसमें अध्यक्ष अब्दुल नयूम धन्नुरी, महासचिव सुरेश पूनिया नाथपुरा, उपाध्यक्ष अजीत सिंह, सयुंक्त सचिव नवीन सिंह शेखावत , कोषाध्यक्ष वसीम अकरम सहित पाँच सदस्यों का सचिव मंडल निर्वाचित हुआ । शाहिद चैनपुरा ,साहिल ख़ान ,शरीफ़, समीर, गौरव सिंह शेखावत और आबिद हुसैन कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए ।
सम्मेलन के अंतिम चरण में नई कार्यकारिणी अध्यक्ष अब्दुल नयूम ने सम्मेलन समापन की घोषणा की।
प्रेषक*
*सुरेश पूनिया*
*भारत की जनवादी नौजवान सभा*
0 टिप्पणियाँ