Header Ads

Breaking News
Loading...

पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई पुकार पद यात्रा रैली एवं जिला कलक्टर चूरू को सौंपा ज्ञापन

 


चूरू  ।  पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन जिला शाखा चूरू द्वारा माननीय केंद्रीय मंत्री महोदय/प्रदेश के अधिकतम मंत्री महोदयो, राजस्थान भर के 55 विधायक महोदयों ,पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, पूर्व नेता प्रतिपक्ष और अन्य सम्मानित जन प्रतिनिधियों द्वारा पंचायती राज विभाग की तरफ से संवर्ग विशेष की शह पर पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारियों के विरुद्ध हो रहे पक्षपात  के संबंध में संज्ञान लेते हुए अनुशंसा के बाद भी पंचायती राज विभाग के विस्मयकारी मौन के विरुद्ध जिला कलेक्टर चूरू को प्रदेश संगठन के आह्वान पर पुकार पद यात्रा रैली के माध्यम से ढोल नगाड़ों एवं गुंजायमान नारों के साथ जिले के सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित मंत्रालयिक कार्मिकों द्वारा जिला परिषद चूरू से रवाना होकर जिला कलक्टर कार्यालय तक पैदल पुकार रैली के माध्यम से पहुंच कर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिला महामंत्री नवनीत चौधरी एवं अन्य मंत्रालयिक कार्मिकों द्वारा बताया गया कि मंत्रालयिक संवर्ग एवं नेतृत्व पर दमनात्मक कार्यवाहियों को तत्काल बंद किया जावे एवं संवर्ग में भर्ती के दस्तावेजो की बार बार उच्च स्तरीय जांच के बावजूद समस्त संवर्ग को अनावश्यक रूप से मानसिक प्रताड़ना देने के उद्देश्य से की जाने वाली कार्यवाहियों को बंद किया जावे तथा कैडर पुनर्गठन पर अन्य विभागों के अनुसार एवं न्याय के सिद्धांत अनुसार वित्त विभाग के तय नॉर्म्स एवं नियमों तथा बजट घोषणा 2025 की अनुपालना में पंचायती राज विभाग स्तर पर भी संवर्ग की पदोन्नति की कार्यवाही की जावे व पंचायतों में लेखों की पारदर्शिता के लिए पंचायत स्तरीय कार्मिकों की समकक्षता के आधार पर समुचित स्वतंत्र कार्य विभाजन एवं अधिकार तथा कर्तव्य तय किए जावे ,पंचायती राज में  विभिन्न समकक्ष कर्मचारी संवर्गाे की स्टेट पेरिटी मेंटेंन की जावे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

×