बी लव नेटवर्क में लाखो लोगो ने टोकन खरीद किये थे जब ये बी लव टोकन फरबरी 2023 में लोंच हुआ था ओर लोगो ने इसमें बढचढकर भाग लिया था, ये बी लब टोकन बीएफआईसी ब्लोक चेन पर है जो इनोवेशन फेक्ट्री का लोंच किया हुआ है इसके फाउंडर उमर खान है जो इसको दुबई से संचालित करते है। लोगो ने उमर खान पर विश्वास करके बी लव टोकन में इनवेस्टमेंट किया है जब लोगो ने इसको खरीद किया था तक उसकी मार्केट में रैट 3 रूपए से 5 रूपए चली गई थी। लेकिन अचानक इसकी रैट डाउन जाने लगी। इसको मुख्य कारण से रहा कि क्रिप्टो में हमेशा जब खरीद ज्यादा होगी तो रैट बढती जायेगी। जब एक शैल करने वाले ज्यादा आ गये तो उसकी रैट डाउन जानी है। हालाकी पिछले दिनो उमर खान ने जुम मिटींग पर अलाउस किया था की बी लव टोकन कि रैट 10 डोलर पर जायेगी इसको 250 से ज्यादा एक्सजेसर पर लिस्ट किया जाएगा। अब लोगो को उमर खान से ही आशा है कि वो अपनी बात पर रहकर लोगो का विश्वास जितते है या फिर लोगो का विष्वास तोड़ते है ये आने वाला वक्त ही बता पायेगा।
Blv Token
B Love Network Latest News
0 टिप्पणियाँ